LIVE: अंतरिक्ष की दुनिया में ISRO ने रचा नया इतिहास, Spadex मिशन की कामयाब लॉन्चिंग पर जश्न

Aaj Ki Taza Khabar Live: 30 दिसंबर 2024 बिहार में छात्रों ने बंद का ऐलान किया है, वहीं पंजाब में किसानों की तरफ से अपनी मांगों को बंद का ऐलान किया गया है. इस लाइव पेज पर हम आपको देश और दुनिया की तमाम अहम घटनाओं से जुड़ी खबरें सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें.

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के कथित पेपर लीक को लेकर विपक्ष हमलावर है. छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्र प्रारंभिक शिक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. दूसरी ओर किसानों के पंजाब बंद का व्यापक असर दिख रहा है. MSP समेत 13 मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद के दौरान कई संगठन इस हड़ताल से जुड़े. पंजाब में करीब चार घंटे तक सरकारी बसें नहीं चलीं. करीब 1125 बसों के पहिए पूरी तरह जाम रहे. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसें सड़क पर नहीं दिखीं. रेल और सड़क यातायात रोका गया.


इसके अलावा देश और दुनिया की पल-पल अपडेट के लिए बने रहें हमारे इसी लाइव ब्लॉग के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अगले 24 घंटे में क्या होने वाला है... खिसक जाएगी यूनुस के पैरो तले जमीन?

  • ISRO Spadex mission:  Spadex मिशन

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा से रात 10:00 बजे Spadex मिशन (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) को लॉन्च किया. एजेंसी ने इस घटनाक्रम को भारत के स्पेस प्रोग्राम का एक अहम मील का पत्थर बताया है.

  • Snowfall in many areas of Kashmir has closed roads: कश्मीर में सड़के बंद

    हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी परेशानी, कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हैं. इससे इतर सिक्के के दूसरे पहलू की बात करें कई जगहों पर बर्फबारी में सैलानियों की मस्ती करते हुए तस्वीरें आ रही हैं.

  • Snowfall in many areas of Kashmir has closed roads: कश्मीर में सड़के बंद

    हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी परेशानी, कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हैं. इससे इतर सिक्के के दूसरे पहलू की बात करें कई जगहों पर बर्फबारी में सैलानियों की मस्ती करते हुए तस्वीरें आ रही हैं.

  • 6 बजे की 6 बड़ी खबरें

    महाकुंभ शुरू होने से पहले पुलिस को खास इनपुट मिला है कि अराजक तत्व साधु-संन्यासी के भेष में घुसपैठ की फिराक में हैं. बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 13 दिनों से पटना में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. इस बीच बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं. मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीना देने का वादा किया है. इसपर सियासी पलटवार हो रहे हैं. भोपाल कैश कांड को लेकर दावा किया जा रहा है कि अगर आरोपी सौरभ शर्मा की संपत्ति की ठीक से जांच हो तो 500 करोड़ की संपत्ति निकल सकती है. महाराष्ट्र में UCC के समर्थन में आईं मुस्लिम महिलाएं, उन्होंने सरकार के सामने 25 शर्तें रखी हैं. मेलबर्न में टीम इंडिया हार गई. भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिये और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है.

  • ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी नया साल मनाने वियतनाम गए? 7 दिन का शोक याद दिला भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

  • Sambhal news: संभल में सियासत

    संभल पहुंचा समाजवादी पार्टी नेताओं का डेलिगेशन. प्रितिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से की मुलाकात. और परिजनों को सौंपा 5-5 लाख का चेक.

  • उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह

    मध्य प्रदेश, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा का मेरी लंबे समय से यहां आने की इच्छा थी. 

  • काफी बदलाव वाला होगा भाजपा के लिए नया साल

    2025 भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी बदलाव होने वाला है.  भाजपा को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, प. बंगाल, जम्मू कश्मीर और झारखंड में नए अध्यक्ष जनवरी में मिल सकते हैं. इसके बाद फरवरी महीने में पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिलने की उम्मीद है. 

  • कल से शुरू होगा पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन

    अरविंद केजरीवाल की तरफ से ऐलान की गई 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के लिए कल यानी मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस योजना का पंजीकरण शुरू करने के लिए कल कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर जाऊंगा.

  • केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना  का ऐलान किया है. इसके तहत 18000 रुपये हर महीने पुजारियों को दिए जाएंगे. इसके अलावा इस योजना के तहत ग्रंथियों को भी बराबर पसे मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मत सोचिए कि पैसे कहां से आएंगे, ये काम सरकार का है और वो पैसा लेकर आएगी. 

  • प्रशांत किशोर ने प्रशासन पर उठाए सवाल

    प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि जिन अधिकारियों ने बच्चों पर बर्बरता की है, उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों का अपनी मांगें रखना कैसे गैर कानूनी हो सकता है. उन्होंने आगे सवाल किया कि आप इन बच्चों पर लाठी चार्ज कर रहे हैं, ये कौन सा कानूनी है. 

  • BPSC प्रदर्शन: प्रशांत किशोर ने सरकार के सामने रखी शर्तें

    बिहार में बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हम लोग फिर से सरकार को ये मौके दे रहे हैं कि अभी प्रेस कांफ्रेंस के बाद बच्चे (छात्र) जा रहे हैं मुख्य सचिव से मिलने, आप मांग मान लीजिए. उन्होंने कहा कि छात्रों की सबसे बड़ी मांग रि-एग्जामिनेशन कराया जाए. दूसरी मांग ये है कि जो गड़बड़ियां बीपीएससी परीक्षा को करवाने में हुई हैं, उसकी एक न्यायिक या उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. तीसरी मांग है सोनू यादव, जिसने इस मामले में आत्महत्या कर ली उसके परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिले. जिन बच्चों पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं वो वापस लिए जाएं. 

  • दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को हिरासत में लिया

    दिल्ली पुलिस ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे पंजाब के शिक्षकों को हिरासत में लिया.

  • केजरीवाल के घर बाहर इमामों का प्रदर्शन

    इमामों ने वेतन न मिलने पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी ने कहा,'17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं दिया गया है. हम पिछले 6 महीनों से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है. यही कारण है कि हम सभी आज यहां एकत्र हुए हैं. अगर वे अभी हमें हमारे सवालों के जवाब नहीं देते हैं, तो हम यहां धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता.'

  • केरल में नेशनल डॉग शो

    नेशनल डॉग शो का आयोजन त्रिशूर केनेल क्लब द्वारा किया जा रहा है, जो केनेल क्लब ऑफ इंडिया का एक हिस्सा है. 53 अलग-अलग नस्लों के लगभग 380 कुत्ते 'डॉग ऑफ द ईयर' का खिताब जीतने के लिए प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

  • समाजवादी पार्टी का आज संभल दौरा

    समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के आज संभल दौरे पर पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा,'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभल में पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज चेक लेकर संभल जा रहा है और उन्हें परिवारों को सौंपेगा. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को उचित उपचार मिले.'

  • नायब सिंह सैनी से मिलेगा किसानों का डेलिगेशन

    चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. किसान नेताओं का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री से सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर मुलाकात करेगा. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी के अलावा किसानों के कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है. 

  • 10 हजार फीट पर बर्फबारी में जवानों का गश्त

    जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा के पास डोडा सेक्टर में लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी में गश्त कर रहे हैं.

  • बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार

    पटना- बिहार में कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि अभी कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं. तापमान में 31 दिसंबर तक कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 जनवरी 2025 से ठंड बढ़ने की उम्मीद है. इस साल दिसंबर में अब तक ठंड कम रही है.

  • अमावस्या पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं की डुबकी

    अयोध्या में सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और सरयू नदी में डुबकी लगाई.

  • गणतंत्र दिवस के लिए रिहर्सल जारी

    दिल्ली: 76वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रही है.

  • BPSC छात्रों पर गांधी मैदान में पानी की बौछार

    पटना में BPSC अभ्यर्थी रात भर गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे रहे गांधी मैदान में पानी की बौछार और लाठी चार्ज के बाद सभी छात्र गर्दनीबाग पहुंचे. आज भी गर्दनीबाग में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी.

  • 9 डिग्री तक गिरा अयोध्या का तापमान

    उत्तर प्रदेश आईएमडी के मुताबिक अयोध्या शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही और कम से कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

  • नवयुग सुरंग का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए: उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को प्रस्ताव दिया कि कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली नवयुग सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर के विकास में उनके योगदान को मान्यता दी जा सके. अब्दुल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा,'श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दो सुरंगें हैं. एक का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है. दूसरी सुरंग (नवयुग) का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए.'

  • छात्रों की पिटाई पर भड़के तेजस्वी यादव

    बिहार में जारी बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन और पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक है कि कैसे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस ने पीटा. इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. जो दृश्य सामने आए हैं वे दर्दनाक हैं. मैं एक युवा हूं और मैं ऐसा कर सकता हूं. उनकी हालत को समझें. सबसे पहले लोग सामान्यीकरण का विरोध कर रहे थे. हमने 28 नवंबर को विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था. हमने सीएम को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में बीपीएससी ने सामान्यीकरण को मंजूरी दे दी. ऐसा नहीं होना चाहिए था, ये साफ़ क्यों नहीं हुआ पहले? बीपीएससी ने 15-16 दिसंबर को एक केंद्र की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी छात्र दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं भी इसका समर्थन करता हूं.

  • राजस्थान में ठंड का कहर: 

    राजस्थान के 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. जयपुर समेत तमाम शहरों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम पर पहुंच गई है. प्रदेश भर में देखा जा रहा घना कोहरा जयपुर, नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा समेत कई जिलों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है.

  • प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर FIR

    जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 लोगों के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज की गई है. उन पर छात्रों को उकसाने और हंगामा कराने का आरोप है. FIR में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में मौजूद बापू की प्रतिमा के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को गांधी मैदान में छात्र संसद लगाने का आह्वान किया था. इस प्रदर्शन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link