Daily News Brief: पिछले 75 वर्षों में हर चुनौती के समय संविधान ने हमें सही दिशा दिखाई- पीएम मोदी

Nov 27, 2024, 00:04 AM IST

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा हिंदी खबर 25 नवंबर 2024: महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. शिंदे अपने उपमुख्यमंत्रियों- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद अभी इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. 


भारत आज 'संविधान दिवस' मना रहा है. संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर मुख्य समारोह 'संविधान सदन' (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अपने विचार रखे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर बैठे थे.

नवीनतम अद्यतन

  • डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस' के नए प्रमुख नियुक्त

    ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत और रूस की साझा उपक्रम कंपनी है. अब फेमस मिसाइल साइंटिस्ट डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को इस कंपनी की कमान सौंपी गई है. उन्हें कंपनी का प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. जयतीर्थ अतुल दिनकर राणे का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. आइए जानते हैं कि साइंटिस्ट जयतीर्थ की मिसाइल विज्ञान के क्षेत्र कैसा करियर रहा, जिनके चलते भारत और रूस के साझेदारी वाली कंपनी कमान उन्हें सौंपी गई है.

  • उत्तर पश्चिमी दिल्ली में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल दो लोग गिरफ्तार

    उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में कथित तौर पर गोलीबारी की दो घटनाओं में शामिल होने के लिए में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी प्रवेश (19) और पवन (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों के टिकरी कलां में होने के बारे में जानकारी मिली थी. दोनों आरोपियों पर हाल ही पश्चिम विहार और छावला इलाके में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक टीम टिकरी कलां के पास तैनात की गई तथा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को देखा.

  • पूर्वी इंग्लैंड में सैन्य ठिकानों के ऊपर कुछ ड्रोन उड़ते देखे गए : अमेरिकी सेना

    अमेरिकी वायु सेना का कहना है कि पूर्वी इंग्लैंड में उन तीन सैन्य ठिकानों के पास कई छोटे ड्रोन देखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है. मंगलवार की घटना आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और आरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है. अमेरिकी वायु सेना-यूरोप ने एक बयान में कहा कि तीनों सैन्य ठिकानों के आसपास और ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर सक्रिय रूप से नजर रखी गई. वायुसेना ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस घुसपैठ के पीछे कौन है. लैकेनहीथ को अमेरिकी वायु सेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता की नींव के रूप में वर्णित करती है. मिल्डेनहॉल में 100वीं ‘एयर रिफ्यूलिंग विंग’ है, जबकि फेल्टवेल सैन्य ठिकाना आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है. लैकेनहीथ, मिल्डेनहॉल और फेल्टवेल, सुफोक और नॉरफॉक काउंटी में एक दूसरे के करीब स्थित हैं. इन वायुसेना ठिकानों का उपयोग मुख्य रूप से अमेरिकी वायु सेना द्वारा किया जाता है.

  • अदाणी की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट, एजीईएल 7.05 प्रतिशत लुढ़का

    अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का शेयर 7.05 प्रतिशत लुढ़ककर 899.40 रुपये पर आ गया. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,149.80 रुपये और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.79 प्रतिशत गिरावट के साथ 601.15 रुपये पर आ गया. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 3.50 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 3.23 प्रतिशत , अदाणी विल्मर में 2.44 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.30 प्रतिशत, अदाणी पावर में 2.04 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.91 प्रतिशत, एसीसी में 1.37 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.09 प्रतिशत में गिरावट आई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हुआ.

  • चीनी लड़ाकू विमानों ने संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिकी विमान का पीछा किया

    चीन ने मंगलवार को संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य से गुजर रहे अमेरिकी नौसेना के विमान की निगरानी के लिए सैन्य विमान और जहाज तैनात किए. चीन की सेना ने यह जानकारी दी. स्वशासित ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती है. अमेरिकी नौसेना के 7वें बेड़े ने एक बयान में कहा कि पी-8ए पोसाइडन समुद्री गश्ती विमान ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार’’ जलडमरूमध्य के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से उड़ान भरी. इसमें कहा गया कि यह ‘‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’ अमेरिका ताइवान का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक और हथियार प्रदाता है. अमेरिकी सैन्य जहाज और विमान नियमित रूप से चीन को स्वशासित ताइवान से अलग करने वाले जलमार्ग से गुजरते हैं. बीजिंग इस पूर्वी एशियाई द्वीप को अपना क्षेत्र होने का दावा करता है.

  • संभल में लोगों की जान गई और यहां संविधान दिवस मनाया जा रहा है: अखिलेश

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि ऐसे समय में संविधान दिवस मनाना सही नहीं है जब संभल में लोगों की जान चली गई. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को उत्तर प्रदेश में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. संविधान दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “संविधान का सच्चा उत्सव तब है, जब हम उसका पालन करें.” उन्होंने कहा, “हम समाजवादी हैं, बाबासाहेब बी.आर. आंबेडकर का संविधान हमारी रक्षा करता है और हमें हमारे अधिकार देता है. हम संविधान का सम्मान करते हैं लेकिन ऐसे समय में जश्न मनाना सही नहीं है जब संभल में कई लोगों की जान चली गई है.”

  • निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर सपा ने संभल दौरा स्थगित किया: पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय

    उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की निष्पक्ष जांच का पुलिस महानिदेशक से आश्वासन मिलने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रस्तावित दौरा मंगलवार को स्थगित कर दिया. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सपा का एक प्रतिनिधिमंडल (मंगलवार को) संभल जाकर, वहां हुई हिंसा की घटना के बारे में जानकारी लेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा.’’

  • संविधान दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों में हर चुनौती के समय संविधान ने हमें सही दिशा दिखाई है. उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, "आपातकाल के दौर में भी संविधान ने हमें रास्ता दिखाया. आज जम्मू-कश्मीर में भी संविधान पूरी तरह लागू है, और वहां पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है."

    आर्थिक और सामाजिक समानता की ओर बड़े कदम

    प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा आर्थिक और सामाजिक समानता लाने के लिए उठाए गए कदमों को गिनाया. उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों में 53 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं. 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए हैं. 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं."

    जल जीवन मिशन की सफलता पर जोर

    प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि 12 करोड़ से अधिक घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है, जो संविधान के मूल आदर्शों पर आधारित है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व को दोहराते हुए कहा कि यह हमारे देश की ताकत है, जिसने हर कठिनाई में हमारा मार्गदर्शन किया है.

  • राहुल के भाषण के दौरान कटी बिजली, कांग्रेस नेता ने कसा तंज

    संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान बिजली कट जाने के बाद, लोकसभा के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश में पिछले 3,000 सालों से जो भी दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, गरीबों की बात करता है, उसका माइक बंद कर दिया जाता है. जब माइक बंद हुआ, तो बहुत से लोग आए और मुझसे कहा कि जाकर बैठ जाओ. मैंने कहा कि मैं बैठूंगा नहीं, मैं खड़ा रहूंगा, जितना चाहो माइक बंद कर लो, मैं जो बोलना चाहता हूं बोलूंगा. यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहता था लेकिन उसकी आवाज छीन ली गई...'

  • नायडू और नीतीश के दम पर चल रही मोदी सरकार: खरगे

    तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '...आज, वे (भाजपा) बहुमत में नहीं हैं. वे अल्पमत की सरकार हैं. उन्होंने एक पैर टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू का और दूसरा पैर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का रखा है. पीएम मोदी इन दोनों पैरों से चल रहे हैं. अगर कोई उनका एक पैर खींच लेगा, तो सरकार गिर जाएगी. मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी. इसलिए मोदी की सरकार अपने पैरों पर खड़ी होकर नहीं बनी...'

  • राज्यसभा की 6 सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव 

    भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

  • संविधान में सावरकर की आवाज नहीं: राहुल

    तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस कार्यक्रम में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'क्या इसमें (संविधान में) सावरकर जी की आवाज़ है? क्या इसमें कहीं लिखा है कि हिंसा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लोगों को मारा जाना चाहिए या झूठ का इस्तेमाल करके सरकार चलानी चाहिए? यह सत्य और अहिंसा की किताब है. कुछ दिन पहले हमने तेलंगाना में जाति जनगणना का काम शुरू किया और यह नौकरशाही का काम नहीं है. पहली बार तेलंगाना में जाति जनगणना को सार्वजनिक किया गया है. जो सवाल पूछे जा रहे हैं, वे बंद कमरे में 10-15 लोगों द्वारा नहीं चुने जा रहे हैं, वे दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग, गरीब, सामान्य जाति के लोग, अल्पसंख्यक लोग, सभी सहित लाखों लोग हैं और तेलंगाना के लोगों ने जनगणना की रूपरेखा तैयार की है... भविष्य में जहां भी हमारी सरकार आएगी, हम वहां जाति जनगणना करेंगे...'

  • संविधान दिवस: तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का कार्यक्रम

    दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यहां संविधान दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे.

  • संभल हिंसा: गलत मुकदमे लगा रही सरकार, बोलीं डिंपल

    समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'हम चाहते ही है कि रोज संविधान दिवस की तरह ही मनाया जाए.जिस तरह की घटना संभल में हुई है तो बीजेपी कही न कही चाहती है कि देश संविधान से न चले इसलिए आज हम सदन में नहीं गए और हमने अपने ऑफिस में संविधान की शपथ ली है...संभल की घटना में प्रशासन खुद ही जिम्मेदार है तो सही मायने में देखें तो लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और गलत-गलत मुकदमे लगाए जा रहे हैं जहां हमारे सांसद घटना के समय मौजूद भी नहीं थे वे तब बेंगलुरु में थे तभी उनके नाम दर्ज किए गए हैं. तो कही न कही प्रशासन की मिली जुली संगठन के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया गया है.'

  • बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी की गिरफ्तारी पर MEA का बयान

    हमने बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है... हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उनका अधिकार भी शामिल है: विदेश मंत्रालय

  • संसद में संविधान पर चर्चा चाहती है कांग्रेस

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'संविधान दिवस पहले भी मनाया गया था और आज भी मनाया गया है तो हम चाहते हैं कि संविधान पर विस्तृत से दो दिन चर्चा हो ताकि लोगों को संविधान के बारे में और उसके महत्व के बारे में पता चले...इसलिए हमने पत्र लिखा है और इसकी मांग भी की है. राहुल गांधी ने भी लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखा है और मैंने चेयरमैन को पत्र लिखा है...'

  • पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ भारत वापस लौटेंगे गंभीर

    भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रहे हैं. टीम इंडिया 30 नवंबर से कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में मुख्य कोच के बिना मैदान में उतरेगी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है.

  • महाराष्ट्र: अठावले ने बता दिया कैसे दूर होगी महायुति की खींचतान

    महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई-अठावले अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, 'महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए... बीजेपी हाईकमान ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जाना चाहिए, लेकिन एकनाथ शिंदे नाखुश हैं और उनकी नाराजगी दूर करने की जरूरत है...बीजेपी के पास इतनी सीटें हैं कि बीजेपी भी सहमत नहीं होगी. मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को 2 कदम पीछे हटना चाहिए, जैसे देवेंद्र फडणवीस ने 4 कदम पीछे हटकर उनके नेतृत्व में काम किया था. एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम या कम से कम मंत्री बनना चाहिए. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में जरूर सोचेंगे और जल्दी से कुछ फैसले लिए जाने चाहिए...हमें एकनाथ शिंदे और उनके 57 विधायकों की बहुत जरूरत है... जल्दी से समझौता होना चाहिए और बड़े आत्मविश्वास के साथ मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए, लेकिन उस मंत्रिमंडल में मेरी पार्टी को एक मंत्री पद मिलना चाहिए. मैंने देवेंद्र फडणवीस से भी ऐसी ही मांग की थी...'

  • भारतीय रेलवे ने पिछले 10 वर्षों में 5 लाख कर्मचारियों को भर्ती किया : अश्विनी वैष्णव

    भारतीय रेलवे ने पिछले 10 वर्षों के दौरान पांच लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की है, जो पिछले दशक में भर्ती किए गए कर्मचारियों की संख्या से अधिक है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि 2004 से 2014 के बीच भारतीय रेलवे द्वारा नियुक्त लोगों की संख्या 4.4 लाख थी.

  • बीजेपी के लोग संविधान से नहीं चलते: अखिलेश

    उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई. सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले. संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं. हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं. हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो... और संविधान का उत्सव उस समय मनाना जब संभल में कई जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है..पूरी गलती जो है वो सरकार की है..वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है, ये बीजेपी के वो लोग हैं जो संविधान से नहीं चलते...'

  • बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन

    बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के साथ अन्य विपक्षी सदस्यों ने आरक्षण और स्मार्ट बिजली मीटर स्थापना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, 'स्मार्ट मीटर हटाए जाएं, इसके तहत बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। राज्य सरकार ने जनता को धोखा दिया है...'

  • संविधान दिवस LIVE: राष्ट्रपति की नागरिकों से अपील

    संविधान दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, '...मैं सभी नागरिकों से आग्रह करती हूं कि वे संवैधानिक आदर्शों को अपने व्यवहार में अपनाएं और अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें और 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करें..

  • संविधान दिवस LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है. अपने संविधान के माध्यम से हमने सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया है...' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने समाज के सभी वर्गों, खासकर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. गरीबों को अपना घर मिल रहा है और देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है...'

  • महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं.

  • संविधान दिवस LIVE: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला क्या बोले?

    मैं आज संविधान दिवस मना रहे करोड़ों भारतीयों को बधाई देता हूं. 75 साल पहले इसी दिन हमारे संविधान को संहिताबद्ध किया गया था. राष्ट्रपति जी के नेतृत्व में पूरा देश आज एक साथ संविधान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है. आज करोड़ों देशवासी संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे. पीएम मोदी की प्रेरणा से हमने साल 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया था. हमारा संविधान हमारे लोगों की वर्षों की तपस्या, त्याग, सरलता, शक्ति और क्षमता का परिणाम है. इसी सेंट्रल हॉल में करीब 3 साल की मेहनत के बाद देश की भौगोलिक और सामाजिक विविधताओं को एक सूत्र में बांधने वाला संविधान बनाया: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष 

  • आज करोड़ों नागरिक संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे: बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वागत भाषण दिया. बिरला ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. आज करोड़ों नागरिक इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे.'

  • Constitution Day 2024 Live: संविधान सदन में समारोह जारी

    दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेता संविधान सदन में संविधान दिवस समारोह में शामिल हुए.

  • संविधान दिवस समारोह LIVE

    संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के ऐतिहासिक केंद्रीय भवन में संविधान दिवस समारोह शुरू हो गया है. यह संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ है.

  • महाराष्ट्र: इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे शिंदे, फडणवीस और पवार भी साथ

    महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने राजभवन पहुंच गए हैं. नई सरकार के गठन तक शिंदे केयरटेकर सीएम बने रहेंगे. शिंदे के साथ देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार भी राजभवन पहुंचे हैं.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद को मात के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. मुर्मू ने X पर लिखा, 'मैं 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों की बरसी पर पूरे देश के साथ मिलकर उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके परिजनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं.'

  • कानपुर का गंगा पुल ढहा

    उत्तर प्रदेश: कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला अंग्रेजों द्वारा बनाया गया गंगा पुल आज सुबह ढह गया. सेतु निगम ने इस करीब 125 साल पुराने पुल को लंबे समय से बंद कर रखा था, क्योंकि यह पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था और इसे ध्वस्त करने के लिए सरकार से सहमति बन गई थी.

  • चंडीगढ़ के रेस्तरां में रहस्यमय धमाका

    चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित डी'ओरा - एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ. डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल ने कहा, 'हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ व्यक्तिगत समस्या है. हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां चश्मा टूटा हुआ था. फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते. फोरेंसिक टीम आ गई है. हमें करीब 3:25 बजे कॉल आया. हमने अभी एफआईआर दर्ज की है. हमने अभी जांच शुरू की है.'

  • जज से लंबा कार्यकाल बार में रहा: सीजेआई

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के संविधान दिवस समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने कहा, 'स्वतंत्रता के बाद से भारत ने एक परिवर्तनकारी यात्रा की है, जो विभाजन की भयावहता, व्यापक निरक्षरता, गरीबी और भुखमरी, जांच और संतुलन की एक मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली की कमी के कारण आत्म-संदेह के कारण एक राष्ट्र से आज एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र, एक आत्मविश्वासी राष्ट्र, एक भू-राजनीतिक नेता के रूप में उभरा है. लेकिन इसके पीछे भारत का संविधान है जिसने इस परिवर्तन में मदद की है. यह आज जीवन का एक तरीका है जिसे जीना है... बार के सदस्य के रूप में मेरा कार्यकाल निश्चित रूप से एक न्यायाधीश के रूप में मेरे कार्यकाल से लंबा है. न्यायाधीश बार से आते हैं और बार में वापस जाते हैं. हम बार से संबंधित हैं, जितना बेहतर बार होगा, उतने ही बेहतर न्यायाधीश होंगे...'

  • संविधान दिवस LIVE: सीजेआई संजीव खन्ना ने क्या कहा?

    दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के 'संविधान दिवस' समारोह में CJI संजीव खन्ना ने कहा, '...मेरा एक अनुरोध है और मुझे उम्मीद है कि इसे सही भावना से लिया जाएगा. मुझे बार-बार स्थगन पत्रों को फिर से प्रसारित करने के अनुरोध मिल रहे हैं. मैंने डेटा देखा है. डेटा से पता चलता है कि हर 3 महीने में लगभग 9,000-10,000 आवेदन या स्थगन के लिए पत्र प्रसारित किए जा रहे थे, जो कि हर दिन स्थगन के लिए 1,000 आवेदन या पत्रों से अधिक है, इसलिए हमारे लिए पहले की प्रणाली पर वापस जाना संभव नहीं होगा. हमने जो भी प्रणाली अपनाई है, हम उसे अपना सकते हैं. अगर आप देखें, अगर आप सुधार के लिए कुछ सुझाव लेकर आते हैं, तो हम उस पर विचार करेंगे लेकिन पहले की प्रणाली पर वापस जाना उल्टा पड़ सकता है.'

  • किसान नेता डल्लेवाल को अनशन से पहले पुलिस ने हिरासत में लिया: दावा

    किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को दावा किया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया. डल्लेवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे. डल्लेवाल ने कहा था कि वह किसानों की मांगें मनवाने के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हैं.

  • संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच होगी

    उत्तर प्रदेश: संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही इस हिंसा में 3 लोगों की मौत की भी मजिस्ट्रियल जांच होगी. DM ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. ADM दीपक चौधरी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है.

  • एकनाथ शिंदे आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा

    महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे. राज्य में नई विधानसभा का गठन हो गया है लेकिन सरकार गठन में नए सीएम को लेकर पेच फंसा है.

  • एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशिकांत रुइया का निधन

    एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशिकांत रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एस्सार ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति शशिकांत रुइया ने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एस्सार ग्रुप की नींव रखी और इसे वैश्विक समूह बनाया: रुइया और एस्सार परिवार

  • प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी. मोदी ने X पर लिखा, 'सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' भारत के संविधान को 1949 में आज ही के दिन अंगीकार किया गया था. इस साल संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष, जिसे अब संविधान सदन कहा जाता है, में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. (भाषा)

  • RBI गवर्नर को एसिडिटी की शिकायत

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है: RBI प्रवक्ता

  • RBI गवर्नर अस्पताल में भर्ती

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI के एक अधिकारी ने कहा, 'वह ठीक हैं और उन्हें कोई चिंता की बात नहीं है. हम जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेंगे.'

  • 'आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर पोस्ट किया. उन्होंने X पर लिखा, 'साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था. 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं. आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंकविरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है.'

  • 26/11 हमले के 16 साल

    मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर शहीद स्मारक पर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.

  • दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 400 पार

    दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण से लोगों को दूर-दूर तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 तक पहुंच गया. कई ऐसे इलाके हैं, जहां का एक्यूआई 400 से 500 के बीच बना हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है. इनमें अलीपुर (415), आनंद विहार (436), अशोक विहार (419), डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज (403), जहांगीरपुरी (421), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (412), मंदिर मार्ग (409), मुंडका (440), नरेला (413), नेहरू नगर (419), पंजाबी बाग (412), शादीपुर (422), रोहिणी (432), सोनिया विहार (424), विवेक विहार (430) और वजीरपुर (422) शामिल हैं. (IANS)

  • लाल सागर में पर्यटकों की नाव डूबने से 16 लोग लापता

    लाल सागर में पर्यटकों की एक नौका के डूबने से कम से कम 16 लोग लापता हो गए हैं. लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने बताया कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में नौका से 28 लोगों को बचाया तथा कुछ लोगों को चिकित्सकीय उपचार के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया. हनाफी ने बताया कि नौका पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्यों समेत मिस्र के 13 लोग शामिल थे. नौका पर अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 विदेशी नागरिक सवार थे. (भाषा)

  • हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति: आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है. मुख्यमंत्री योगी ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा, 'प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, 'प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है.' पोस्ट में योगी ने अपील की, 'आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें. जय हिंद!'

  • एमपी: मुरैना में आधी रात को धमाका, दो लोगों की मौत

    मध्य प्रदेश: मुरैना में आधी रात को एक विस्फोट में 3 मकान ढह गए. 2 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है. एसपी मुरैना समीर सौरभ ने बताया, 'राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.  2 लोगों की मौत हुई है. 4-5 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.' 

  • संविधान दिवस समारोह LIVE: PM मोदी का संबोधन नहीं

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संविधान सदन में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित नहीं करेंगे. उन्होंने कुछ विपक्षी दलों पर वास्तविक व्यवस्था की जानकारी के बिना प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा अध्यक्ष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रीजीजू ने कहा, 'दूसरी बात, हमने मंच पर लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के नेताओं के बैठने की व्यवस्था की है. बिना कुछ जाने, एक बहुत ही गंभीर अवसर पर इस तरह की प्रतिक्रिया निंदनीय है.' उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनसे दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को संविधान दिवस समारोह को संबोधित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया. (भाषा)

  • संविधान दिवस समारोह LIVE: दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर सरकार एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेगी.

  • उदयपुर में स्थिति तनावपूर्ण, बातचीत जारी

    उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मेवाड़ के 77वें महाराणा के रूप में ताजपोशी किए गए भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थकों और सिटी पैलेस के प्रतिनिधियों के बीच झड़प के बाद हुए पथराव पर कहा, 'कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. महल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत चल रही है. हम कुछ मुद्दों पर सहमत हो गए हैं, जबकि कुछ अन्य पर बातचीत अभी भी जारी है... अगर दोनों में से कोई भी समूह मामला दर्ज कराना चाहता है, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा...' (ANI)

  • संभल में हिंसा के लिए एसडीएम और सीओ जिम्मेदार हैं : जफर अली

    उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की पैरवी करने वाले वकील जफर अली ने कहा कि संभल में जो घटना हुई है उसके लिए संभल एसडीएम और सीओ जिम्मेदार हैं. सर्वे की जानकारी चंद घंटे पहले दी गई थी. मुस्लिम पक्ष पर जो आरोप लगाया जा रहा है कि हमारी ओर से यह सुनियोजित थी. मैं कहना चाहता हूं कि हमारी ओर से कुछ भी नहीं था. संभल की हिंसा पुलिस प्रशासन की ओर से सुनियोजित थी. (IANS)

  • संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, 'मैं तब बेंगलुरु में था'

    उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत पर सोमवार को संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि जिस दिन संभल में हिंसा हुई वह संभल तो क्या उत्तर प्रदेश में भी नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग में शामिल होने के लिए गया था. मैं अपने लोगों की मदद न कर पाऊं और मेरी आवाज को दबाने के लिए तथा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस ने यह झूठा मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अधिकारियों ने संभल की जनता को निशाना बनाया जिसमें चार लोगों की मौतें भी हुई. मैं समझता हूं कि जो पुलिस अधिकारी इन हत्याओं के पीछे हैं उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.' (IANS)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link