Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक... 26/11 मुंबई हमले की बरसी पर बोले अमित शाह

दीपक वर्मा Tue, 26 Nov 2024-9:42 am,

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा हिंदी खबर 25 नवंबर 2024 Live: भारत आज 'संविधान दिवस' मना रहा है. संविधान दिवस पर मुख्य कार्यक्रम संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. सरकार एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेगी. इसी संसद के सेंट्रल हॉल में 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था.


संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू के अनुसार, 'साल भर चलने वाले समारोह का सूत्र वाक्य होगा- हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर मंगलवार से पूरे साल समारोह आयोजित किए जाएंगे. देशभर के स्कूलों, शहरों, गांवों में संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी. संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकार किया गया था, लेकिन यह 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू हुआ.


Breaking News in Hindi Live Updates

नवीनतम अद्यतन

  • संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच होगी

    उत्तर प्रदेश: संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही इस हिंसा में 3 लोगों की मौत की भी मजिस्ट्रियल जांच होगी. DM ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. ADM दीपक चौधरी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है.

  • एकनाथ शिंदे आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा

    महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे. राज्य में नई विधानसभा का गठन हो गया है लेकिन सरकार गठन में नए सीएम को लेकर पेच फंसा है.

  • एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशिकांत रुइया का निधन

    एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशिकांत रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एस्सार ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति शशिकांत रुइया ने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एस्सार ग्रुप की नींव रखी और इसे वैश्विक समूह बनाया: रुइया और एस्सार परिवार

  • प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी. मोदी ने X पर लिखा, 'सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' भारत के संविधान को 1949 में आज ही के दिन अंगीकार किया गया था. इस साल संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष, जिसे अब संविधान सदन कहा जाता है, में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. (भाषा)

  • RBI गवर्नर को एसिडिटी की शिकायत

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है: RBI प्रवक्ता

  • RBI गवर्नर अस्पताल में भर्ती

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI के एक अधिकारी ने कहा, 'वह ठीक हैं और उन्हें कोई चिंता की बात नहीं है. हम जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेंगे.'

  • 'आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर पोस्ट किया. उन्होंने X पर लिखा, 'साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था. 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं. आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंकविरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है.'

  • 26/11 हमले के 16 साल

    मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर शहीद स्मारक पर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.

  • दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 400 पार

    दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण से लोगों को दूर-दूर तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 तक पहुंच गया. कई ऐसे इलाके हैं, जहां का एक्यूआई 400 से 500 के बीच बना हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है. इनमें अलीपुर (415), आनंद विहार (436), अशोक विहार (419), डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज (403), जहांगीरपुरी (421), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (412), मंदिर मार्ग (409), मुंडका (440), नरेला (413), नेहरू नगर (419), पंजाबी बाग (412), शादीपुर (422), रोहिणी (432), सोनिया विहार (424), विवेक विहार (430) और वजीरपुर (422) शामिल हैं. (IANS)

  • लाल सागर में पर्यटकों की नाव डूबने से 16 लोग लापता

    लाल सागर में पर्यटकों की एक नौका के डूबने से कम से कम 16 लोग लापता हो गए हैं. लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने बताया कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में नौका से 28 लोगों को बचाया तथा कुछ लोगों को चिकित्सकीय उपचार के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया. हनाफी ने बताया कि नौका पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्यों समेत मिस्र के 13 लोग शामिल थे. नौका पर अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 विदेशी नागरिक सवार थे. (भाषा)

  • हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति: आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है. मुख्यमंत्री योगी ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा, 'प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, 'प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है.' पोस्ट में योगी ने अपील की, 'आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें. जय हिंद!'

  • एमपी: मुरैना में आधी रात को धमाका, दो लोगों की मौत

    मध्य प्रदेश: मुरैना में आधी रात को एक विस्फोट में 3 मकान ढह गए. 2 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है. एसपी मुरैना समीर सौरभ ने बताया, 'राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.  2 लोगों की मौत हुई है. 4-5 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.' 

  • संविधान दिवस समारोह LIVE: PM मोदी का संबोधन नहीं

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संविधान सदन में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित नहीं करेंगे. उन्होंने कुछ विपक्षी दलों पर वास्तविक व्यवस्था की जानकारी के बिना प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा अध्यक्ष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रीजीजू ने कहा, 'दूसरी बात, हमने मंच पर लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के नेताओं के बैठने की व्यवस्था की है. बिना कुछ जाने, एक बहुत ही गंभीर अवसर पर इस तरह की प्रतिक्रिया निंदनीय है.' उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनसे दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को संविधान दिवस समारोह को संबोधित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया. (भाषा)

  • संविधान दिवस समारोह LIVE: दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर सरकार एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेगी.

  • उदयपुर में स्थिति तनावपूर्ण, बातचीत जारी

    उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मेवाड़ के 77वें महाराणा के रूप में ताजपोशी किए गए भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थकों और सिटी पैलेस के प्रतिनिधियों के बीच झड़प के बाद हुए पथराव पर कहा, 'कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. महल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत चल रही है. हम कुछ मुद्दों पर सहमत हो गए हैं, जबकि कुछ अन्य पर बातचीत अभी भी जारी है... अगर दोनों में से कोई भी समूह मामला दर्ज कराना चाहता है, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा...' (ANI)

  • संभल में हिंसा के लिए एसडीएम और सीओ जिम्मेदार हैं : जफर अली

    उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की पैरवी करने वाले वकील जफर अली ने कहा कि संभल में जो घटना हुई है उसके लिए संभल एसडीएम और सीओ जिम्मेदार हैं. सर्वे की जानकारी चंद घंटे पहले दी गई थी. मुस्लिम पक्ष पर जो आरोप लगाया जा रहा है कि हमारी ओर से यह सुनियोजित थी. मैं कहना चाहता हूं कि हमारी ओर से कुछ भी नहीं था. संभल की हिंसा पुलिस प्रशासन की ओर से सुनियोजित थी. (IANS)

  • संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, 'मैं तब बेंगलुरु में था'

    उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत पर सोमवार को संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि जिस दिन संभल में हिंसा हुई वह संभल तो क्या उत्तर प्रदेश में भी नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग में शामिल होने के लिए गया था. मैं अपने लोगों की मदद न कर पाऊं और मेरी आवाज को दबाने के लिए तथा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस ने यह झूठा मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अधिकारियों ने संभल की जनता को निशाना बनाया जिसमें चार लोगों की मौतें भी हुई. मैं समझता हूं कि जो पुलिस अधिकारी इन हत्याओं के पीछे हैं उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.' (IANS)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link