LIVE: श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 03 Aug 2022-10:40 pm,

Live Updates and Breaking News of 3rd August 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला

    श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है. पुलिस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है.

  • अनाउंस हुई ऑस्ट्रेलिया और SA सीरीज

    BCCI ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की है. भारत का अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सत्र 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20ई और एकदिवसीय श्रृंखला होगी.

  • चौटाला तो मिली जमानत

    आय से अधिक सम्पति के मामले में ओमप्रकाश चौटाला को दिल्ली HC से जमानत मिली है. निचली अदालत से मिली सजा को चुनौती देने वाली चौटाला की याचिका पर जब तक दिल्ली HC का फैसला नहीं आ जाता, चौटाला जमानत पर रहेंगे.

  • हेराल्ड हाउस सील

    नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा अपडेट यह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस को सील कर दिया है.

  • उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को सपोर्ट करेगी JMM

    उपराष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सपोर्ट करने का फैसला किया है.

  • मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मुंबई में राजभवन में महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

  • चीन ने 21 लड़ाकू विमानों से की ताइवान की घेराबंदी

    चीन ने अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद विरोध दर्ज कराने के बाद ताइवान की सीमा को घेरना शुरू कर दिया है. चीन ने ताइवान सीमा के पास अपना युद्धाभ्यास शुरू किया और इसके साथ ही ताइवान की सीमा के पास गस्त करते चीनी फाइटर जेट दिखे. ताइवान सीमा के पास चीन ने जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट से गश्त किया. चीन ने 21 लड़ाकू विमानों से ताइवान की घेराबंदी की है.

  • श्रीलंका: नए सत्र का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज संसद के नए सत्र का उद्घाटन करेंगे. पहले सत्र के लिए आज राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की अध्यक्षता में बैठक होगी.

  • 24 घंटे में 17135 लोग हुए कोरोना संक्रमित

    भारत कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा और दो दिनों की राहत के बाद नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 17135 लोग संक्रमित हुए हैं, जो मंगलवार को आए मामलों के मुकाबले 24.76 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि मंगलवार को देशभर में 13734 नए मामले सामने आए थे. नए मामले बढ़ने के बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है और देशभर में 137057 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • मायावती ने किया जगदीप धनखड़ को समर्थन का ऐलान

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.

  • नैंसी पेलोसी ने ताइवान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से ताइपे में मुलाकात की. बता दें कि नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से चीन बौखला गया है और उसने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. इसके साथ ही चीन ने कहा कि क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेंगे.

  • मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

    मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर आ रही है और यहां खालिस्तान से जुड़ा एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी आसनसिंग सिकलिकर को खरगोन के भगवानपुरा से गिरफ्तार किया गया है और खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी का निवासी है. इसके साथ ही पुलिस को कुछ और आरोपियों की तलाश है.

  • संसद में कांग्रेस कर सकती है ED की रेड का विरोध

    दिल्ली में हेराल्ड हाउस में 16 घंटे छानबीन के बाद ईडी की टीम रात को निकली. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 जगहों पर रेड चल रही थी. आज संसद में कांग्रेस ईडी की रेड को लेकर हंगामा कर सकती है.

  • ताइवान में नैंसी पेलोसी का शानदार स्वागत

    चीन के तमाम धमकियां कोरी साबित हुईं और अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. इसके बाद नैंसी ने कहा कि ताइवान के 2 करोड़ 30 लाख लोगों के साथ अमेरिका हमेशा खड़ा रहेगा.

  • नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद चीन का एक्शन शुरू

    अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद चीन का एक्शन शुरू हो गया है और उसने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. इसके साथ ही चीन ने कहा कि क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेंगें. चीन ने रात करीब 3 बजे अमेरिकी राजदूत को बुलाकार पेलोसी के दौरे का विरोध किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link