Daily news brief: फिल्म `काली` को लेकर विवाद जारी, भारतीय उच्चायोग ने कनाडा सरकार से जताई आपत्ति
ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) में आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई हुई. ज्ञानवापी के मुकदमे पर आज की सुनवाई अब खत्म हो चुकी है और 12 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. कोर्ट में आज मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अभी 40 नंबर बिंदु पर बहस की है और कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है. मुस्लिम पक्ष 1669 से लेकर 2022 तक ज्ञानवापी से संबंधित सभी मुकदमे और मुद्दों पर दलीलें पेश कीं. वहीं अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और NIA ने आरोपियों से पूछताछ की है. इस मामले में अमरावती सांसद के आरोपों के बाद पुलिस कमिश्नर ने भी अपनी सफाई पेश की है. जांच एजेंसी ने हत्या के बाद भागने में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है और आरोपियों के फोन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए.
ज्ञानवापी केस आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई खत्म हुई और अब 12 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अभी 40 नंबर बिंदु पर बहस की है और कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है. मुस्लिम पक्ष 1669 से लेकर 2022 तक ज्ञानवापी से संबंधित सभी मुकदमे और मुद्दों पर दलीलें पेश कीं. वहीं अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और NIA ने आरोपियों से पूछताछ की है. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में भी एनआईए ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है जो मुख्य आरोपी गौस मोहम्म के साथ पाकिस्तान गई थे, अब उनसे पूछताछ कर दर्जी की हत्या को लेकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
नवीनतम अद्यतन
कनाडा में 'काली' को लेकर विवाद
फिल्म मेकर लीला मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री 'काली' को लेकर विवाद जारी है. कनाडा के हिन्दुओं की शिकायत के बाद भारतीय उच्चायोग ने सरकार से टोरंटो में लगे फिल्म के पोस्टर हटाने कहा है. इस फिल्म को पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है जिसे लेकर स्थानीय हिन्दुओं में आक्रोश है.
अमरावती कांड के आरोपियों को रिमांड
अमरावती के उमेश हत्याकांड में गिरफ्तार सातों आरोपियों को अमरावती डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 8 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया है.NIA को सभी आरोपियों को 8 जुलाई या उससे पहले कभी भी मुंबई के विशेष NIA कोर्ट में पेश करना होगा.
महाराष्ट्र में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब जल्द ही लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिलने वाली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा में आज ही शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास किया है और शिंदे अब शिवसेना विधायक दल के नेता बन गए हैं.
कन्हैया मर्डर केस में 4 आरोपी पकड़े
कन्हैया लाल मर्डर केस की जांच तेजी से चल रही है और सूत्रों के मुताबिक NIA ने राजस्थान ATS की मदद से खांजीपीर इलाके से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये चारों भी मुख्य आरोपी गौस के साथ पाकिस्तान गए थे. NIA उनसे पूछताछ कर रही है और पाकिस्तान में ये लोग किन-किन लोगों से मिले, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 326.84 अंक की तेजी के साथ 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 83 अंक चढ़कर 15,835.35 के स्तर पर बंद हुआ.
ज्ञानवापी केस में आज की सुनवाई खत्म
ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) में आज वाराणसी कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अभी 40 नंबर बिंदु पर बहस की है और कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है. मुस्लिम पक्ष 1669 से लेकर 2022 तक ज्ञानवापी से संबंधित सभी मुकदमे और मुद्दों पर दलीलें पेश कीं. ज्ञानवापी मामले में जिला जज की कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए अब 12 जुलाई की तारीख तय हुई है.