Live Breaking News: साबरमती जेल से अतीक को लेकर निकली यूपी पुलिस, प्रयागराज में होगी पूछताछ

अजीत तिवारी Apr 11, 2023, 14:28 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Breaking News Latest Update of 11 April 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

नवीनतम अद्यतन

  • अतीक को लेकर निकली यूपी पुलिस

    गुजरात के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. अतीक की वैन के साथ यूपी पुलिस की गाड़ियों का काफिला है. अतीक अहमद ने गाड़ी में बैठते ही कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं. इनकी नीयत ठीक नहीं है.

  • मनीष कश्यप की याचिका पर SC सख्त

    सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर तमिलनाडु, बिहार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और एक हफ्ते में जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. मनीष ने जमानत के साथ-साथ अपने खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़े जाने की मांग की है.

  • पायलट का अनशन शुरू

    सचिन पायलट का अनशन शुरू हो गया है. पायलट एक दिन के अनशन पर बैठे हैं. वो वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं.

  • फिर प्रयागराज आएगा अतीक

    उमेश पाल अपहरण मामले में सजा काट रहे अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज ले जाया जाएगा. इस बार उससे उमेश पाल हत्याकांड केस में पूछताछ की जाएगी. यूपी पुलिस की टीम एक बार फिर गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है. वो एक बार फिर अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाने के लिए पहुंची है. कोर्ट की कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम अतीक अहमद को पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जाएगा.

     

  • 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मरीज मिले

    भारत में कोरोना से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 3,761 लोगों ने इस महामारी को मात दी है. देश में एक दिन में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. साथ ही सक्रिय मामले भी 37 हजार के पार पहुंच गए हैं.

  • यूपी में ओबीसी के लिए खास अपील

    उत्तर प्रदेश के राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि ओबीसी की आबादी या 27 प्रतिशत, दोनों में से जो भी कम हो, उतना प्रतिनिधित्व ओबीसी को दिया जाना चाहिए. वहीं, यह भी संस्तुति की है कि निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक 5 साल पर एक आयोग का गठन किया जाए. आयोग बनाकर ओबीसी के राजनीतिक पिछड़ेपन की स्थिति जांचने की सिफारिश की है.

  • उत्तराखंड में बीजेपी की अहम बैठक

    उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. देहरादून प्रदेश बीजेपी ने आज बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के सभी सांसदों की बैठक होगी. देर शाम मुख्यमंत्री आवास में सभी सांसदों की ये बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी इसमें शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली आज की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा पूर्ण रूप से चुनावी मो में आ चुकी है.सभी सांसद लगातार अपने-अपने क्षेत्रों के दौरे पर बने हुए हैं. बीजेपी इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की कवायद में जुटी हुई है.

  • पायलट का अनशन आज

    राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज जयपुर में शहीद स्मारक पर अनशन करने जा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link