Live Breaking News: सिसोदिया को कोर्ट लेकर पहुंची ED, थोड़ी देर में होगी पेशी
Breaking News Latest Update of 17 March: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
नवीनतम अद्यतन
सिसोदिया को कोर्ट लेकर पहुंची ED
मनीष सिसोदिया को लेकर ईडी की टीम कोर्ट पहुंच गई है. थोड़ी देर में जज के सामने सिसोदिया की पेशी होगी.
MCD में नया घमासान!
दिल्ली MCD को लेकर बड़ी खबर है कि दिल्ली सरकार ने LG द्वारा चुने गए एल्डरमैन के खिलाफ अर्जी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती दी. 24 मार्च को एल्डरमैन पर सुनवाई होगी. पहली बार LG ने MCD में एल्डरमैन चुने हैं. अब तक दिल्ली सरकार एल्डरमैन का चयन करती थी.
संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन
संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित होने के बाद विपक्ष संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहा है. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल हुए.
सोमवार तक संसद स्थगित
सांसदों के हंगामे की वजह से संसद का कामकाज आज फिर ठप हो गया. सोमवार तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा में BJP सांसदों का हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही BJP सांसदों ने हंगामा किया है. सांसदों ने राहुल माफी मांगो के नारे लगाए.
राहुल के बयान पर नड्डा को आपत्ति
राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपत्ति जताई है. नड्डा ने कहा कि राहुल का माफी मांगनी होगी. राहुल ने देश का अपमान किया.
कय्यूम को लाया गया भारत
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान को नेपाल की सीमा पार कराने, नेपाल में पनाह देने के आरोप में STF ने अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया है. STF पूछताछ कर रही है. पूछताछ में STF को कई अहम सुराग मिले हैं. STF ने उसे नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौटा से गिरफ्तार कर अपने साथ भारत ले आई है. STF कय्यूम को चन्द्रौटा में उसके पेट्रोल पंप अंसारी डीजल्स से गिरफ्तार किया है. सफेद रंग की बोलेरो में कय्यूम अंसारी को ककहरवा सीमा नाका से भारत लाया गया है.
यूपी में बढ़ सकता है बिजली संकट
यूपी में बिजली संकट बढ़ सकता है. निजीकरण के विरोध में कल रात 10 बजे से बिजलीकर्मियों ने 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया. लखनऊ के शक्ति भवन पर PAC तैनात है.
अतीक अहमद की सुरक्षा पर सुनवाई आज
अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चार साल पहले भी उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की गई थी. अतीक का करीबी 50 हजार का इनामी वहीद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिसोदिया की पेशी आज
मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी होगी. दिल्ली शराब नीति घोटाले में YSR सांसद को ED ने 18 मार्च को बुलाया है. सांसद के बेटे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
राहुल गांधी को पुलिस का नोटिस
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया है. पुलिस ने महिला उत्पीड़न से जुड़े बयान को लेकर पीड़ितों की जानकारी मांगी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में बयान दिया था.
यूपी- संभल हादसे में 5 लोगों की मौत
यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. NDRF और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.