Diwali 2023 Live : दिवाली पर लगातार 10वीं बार जवानों के बीच PM मोदी, हिमाचल के लेप्चा में मनाई दिवाली

Happy Diwali 2023: आज देशभर में दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली हिंदुओं का पर्व है. इस दिन का सबसे बड़ा नाता धन की देवी लक्ष्मी जी के पूजन और भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने से है. अयोध्या लाखों दिए जलाए जाने से जगमग हुई तो नया रेकार्ड बन गया. क्या कुछ आज रहेगा त्योहार के मौके पर खास, जानने के लिए बने रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • प्रयागराज में आस्था की डुबकी

    #WATCH | Uttar Pradesh: Devotees take a holy dip and offer prayers at Prayagraj, on the occasion of #Diwali

  • पीएम मोदी की दिवाली, बॉर्डर वाली देखें PHOTOS

    PM Modi Diwali On Border Pics : पीएम मोदी ने लेप्चा बॉर्डर पर दिवाली मनाई है. यह हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पोस्ट है. सीमा पर भारतीय सेना और सुरक्षा बल मुस्तैदी से डटे हैं. जवानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की दिवाली हर साल सीमा पर सैनिकों के साथ मनाते हैं. वह इस दौरान जवानों को मिठाई खिलाते हैं और सैन्य बलों का उत्साह बढ़ाते हैं.

    PM Modi की Diwali.... Border वाली, तस्वीरों में देखें सरहद पर कब-कब जलाए दीये

  • Watch: PM मोदी ने लेप्चा में मनाई दीपावली
    पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे''

  • पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की सीमा पर मनाई दिवाली

    पीएम मोदी ने अपनी कई साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए 2023 में भी दीपावली का त्योहार जवानों के साथ मनाया है.

  • पुंछ में जवान मना रहे दीपावली

    पुंछ में सरहद पर हमारे जवान तैनात है. सियाचिन के दुर्गम प्वाइंट्स तक जवान मुस्तैद हैं. सरहद में प्रहरी पूजा अर्चना करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. 

  • दिवाली के मौके पर जगमग हुई बरेली की पुलिस लाइन

    पुलिस विभाग के आलाअधिकारियों की मौजूदगी में 21 हजार दीपक जलाए गए हैं. दीपावली को लेकर पुलिस लाइन में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी सुशील घुले, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत सभी अफसर मौजूद रहे. आयोजनल में पुलिस लाइन में रहने वाले परिवार शामिल हुए. इसके बाद अफसरों ने आर्य समाज अनाथालय में जाकर बच्चों को उपहार वितरित किए.

  • पूरब-पश्चिम से लेकर उत्तर-दक्षिण तक दीपावली की धूम

    ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भगनाव राम की कलाकृति बनाते हुए सभी को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी है. वहीं MP के इंदौर में कलाकार ने 14 हजार स्कावर फीट की रंगोली बनाई है. इस रंगोली में भगवान हनुमान और पीएम की तस्वीर बनी है. पश्चिम में महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर दक्षिण भारत के तमिलनाडु के मदुरै के बाजारों में भीड़ है.

  • दिवाली के लिए सजे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम

    10 क्विंटल फूलों से सजा बैकुंठ धाम. दिवाली पर मंदिरों में होगी विशेष पूजा. दिवाली पर बढ़ी फूलों की मांग. माली फूलों को बाजार पहुंचा रहे हैं. देहरादून में दिवाली को लेकर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर है. जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश मिल चुके हैं.

  • मंत्रोच्चारण के बीच आरती- दीपावली पर रामलला के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा

    भक्ति भाव में मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु. सीएम योगी ने की सरयू नदी की आरती. उत्सव में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग. राम मंदिर परिसर के अंदर प्रज्जवलित किए गए दीप. मंदिर की दिखी अद्भुत छटा. दीपोत्सव के दिन रामलला के दर्शन करने के लिए लगी लोगों की भीड़. भक्तों ने रामलला का लिया आशीर्वाद. 

     

  • 22 लाख 23 हजार दीयों की रोशनी से नहाई रामनगरी अयोध्या

    राम की पैड़ी पर 51 घाटों पर जलाए गए दीये. घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा. राम की पैड़ी पर की गई जबरदस्त आतिशबाजी.आसमान में बिखरी रंग-बिरंगी रोशनी. अयोध्या में रिकॉर्ड संख्या में दीप प्रज्ज्वलन हुआ. 22 लाख 23 हजार दीयों की रोशनी से नहाई रामनगरी अयोध्या. ड्रोन कैमरे के जरिए की गई दीयों की गिनती इस तरह अयोध्या नगरी में दीपोत्सव पर बना विश्व रिकॉर्ड. दीप प्रज्जवलन के साथ ही बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला सर्टिफिकेट.

  • जवानों की दिवाली

    राजौरी के नौशेरा सेक्टर में जवानों ने मनाई दिवाली, आतिशबाजी कर एक दूसरे को दी शुभकामनाएं. ZEE न्यूज ने जम्मू में सीपीआरएफ जवानों के साथ मनाई दिवाली, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं.

  • देशभर में मनाई जा रही है दिवाली

    आज के दिन अयोध्या वापस लौटे थे भगवान राम, देशभर में त्योहार को लेकर हर्ष और उल्लास का माहौल

  • पीएम मोदी की दिवाली सरहद वाली

    एक बार फिर सेना के जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं पीएम मोदी, बॉर्डर इलाके में सरहद के रक्षकों के साथ बांटेंगे खुशियां. आपको बताते चलें कि मोदी 2021 में राजौरी तो 2020 में जैसेलमेर में दिवाली मना चुके हैं.

     

  • PM Modi की Diwali.... Border वाली

    Diwali के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. खुशियों के इस मौके पर PM Modi एक बार फिर बॉर्डर पर जवानों के साथ Diwali मनाते दिख सकते है.

  • Diwali Special 2023: दीपावली की शुभकामनाएं

    भारत को तीज-त्योहारों का देश भी कहा जाता है. इतने त्योहार दुनिया में कहीं भी और नहीं होते. यहां तो सात वार में नौ त्योहार मनाने की परंपरा है. पंचांग देखें, तो महीने के करीब हर दिन कोई न कोई त्योहार होता ही है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जो उत्साह, उमंग और आस्था से परिपूर्ण न हो. हमारा पूरा साल भर का कैलेंडर त्योहारों से भरा पड़ा है. ऐसे में दीपावली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वैसे तो दीपावली का पर्व हिंदुओं का पर्व है. इस दिन के बारे में कहा जाता है कि इसी दिन भगवान राम अपनी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल का वनवास पूरा कर लौटे थे. उनके लौटने की खुशी में दीपावली एक उत्सव और त्योहार के रूप में मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन प्रमुख रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन के अलावा आगे पीछे के दो दिन भी पर्व  के रूप में मनाए जाते हैं.

     

  • पीएम मोदी की दीपावली बॉर्डर वाली

    प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ष दिवाली अंतरराष्ट्रीय सीमा नियंत्रण रेखा या फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के बीच मनाते आ रहे हैं. वो राजौरी और जैसलमेर में दिवाली का त्योहार मना चुके हैं. ऐसे में इस बार भी पीएम मोदी एलओसी पर कहीं त्योहार मनाने पहुंच सकते हैं. प्रधानमंत्री के इस आयोजन को लेकर अधिकारिक तौर पर सेना या सरकार ने शनिवार देर रात तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया था. लेकिन देश की हर सुरक्षा पोस्ट पर तैनात जवान इस खुशी के मौके पर पीएम मोदी के साथ आने से और भी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं. 

  • पीएम मोदी ने दी दिवाली की बधाई

    पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.

    Wishing everyone a Happy Diwali! May this special festival bring joy, prosperity and wonderful health to everyone’s lives.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link