महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल
देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ..
26-10-2024 देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ..
नवीनतम अद्यतन
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल
'मुझे चिंता नहीं है कि मैं वापस आऊंगा या नहीं', ये क्या बोल गए केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कल मैं विकासपुरी गया था और उन्होंने अपने गुंडों के साथ मुझ पर हमला किया. क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. आपकी 22 राज्यों में सरकार है, मैं दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लिनिक बनाए हैं, आपको 5,000 क्लिनिक बनाने चाहिए थे. मैं सत्ता का लालची नहीं हूं, मैंने सीएम की कुर्सी छोड़ दी है, मुझे चिंता नहीं है कि मैं वापस आऊंगा या नहीं, मुझे चिंता है कि दिल्ली का काम होना चाहिए रोकें नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि आपको पानी का बिल चुकाने की जरूरत नहीं है. मुझे दोबारा सीएम बनाइए और मैं आपका पानी का बिल माफ कर दूंगा.
एक मंच पर फिर होंगी सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन!
- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकती हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि जिस तरह से कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आकर सुनीता केजरीवाल का हौसला बढ़ाया था, अब उसी दोस्त के लिए सुनीता भी झारखंड विधानसभा में प्रचार कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह दूसरी बार होगा जब दोनों मंच साझा करेंगी.
उद्धव ठाकरे को एक दिन आना पड़ेगा भाजपा के साथ, दोनों के बीच नेचुरल गठबंधन : बृजभूषण सिंह
- भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को आज या भविष्य में भाजपा के साथ ही आना पड़ेगा. क्योंकि भाजपा के साथ उनका नेचुरल गठबंधन रहा है. मैं अपनी तरफ से उनको कोई ऑफर नहीं दे रहा हूं. लेकिन, निजी तौर पर मेरा ऐसा मानना है.
- आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो बहुत बड़ा ड्रामेबाज है. उन्होंने खुद अपने ऊपर हमला करवाया होगा. केजरीवाल ने झूठ बोलने का नया मिसाल कायम किया है. उन्होंने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कुश्ती और जूनियर कुश्ती रोकी जा रही है. यह सब पहलवानों की ही करतूत है. ये पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं.
2035 तक भारत का होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन : डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, जिसे "भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन" के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर यह घोषणा की, जिसका उद्देश्य देश में वैज्ञानिक नवाचार के एक नए युग की शुरुआत करते हुए जैव प्रौद्योगिकी को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के साथ एकीकृत करना है.
पीएम मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री सोमवार को वडोदरा में सी-295 विमान सुविधा का करेंगे शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा दौरे के दौरान सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. यह देश में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन होगी.
इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा.- सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बेड़े का हिस्सा बनेंगे, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जाएंगे और बाकि 40 भारत में निर्मित होंगे. विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) कैंपस में किया जाएगा.
पाकिस्तान में खूनखराबा, 48 घंटों में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में पिछले 48 घंटों में हुए हमलों में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. सबसे घातक हमला प्रांत के डेरा इस्माइल (डीआई) खान में हुआ, जहां शुक्रवार की सुबह दरज़िंडा शहर में एक सुरक्षा चौकी पर लक्षित हमले में कम से कम 10 फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के जवान मारे गए और तीन घायल हो गए. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार छह जवान दक्षिणी वजीरिस्तान के थे, जबकि चार करक शहर के थे.
दरभंगा एयरपोर्ट से अब उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट, मुंबई-दिल्ली जाना होगा आसान
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब इंडिगो की विमान भी उड़ान भरेगी. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है. अब इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. यह सेवा एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
दिल्ली: राजौरी गार्डन बर्गर किंग रेस्टोरेंट मर्डर केस
हत्या के मामले में गिरफ्तार अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अनु धनखड़ को 2 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा. 'लेडी डॉन' के नाम से कुख्यात अनु धनकड़ गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ी थी. 18 जून को हुई हत्या के बाद से फरार अनु धनकड़ को पुलिस ने लखीमपुर खीरी में भारत- नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था.
RJD ने X पर किया पोस्ट, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बताया सूरज
RJD ने कहा कि 17 महीने के तेजस्वी कार्यकाल में नौकरियों और नियुक्तियों का ऐसा उजाला हुआ जिस से 17 सालों के तथाकथित सुशासन की आँखें चौंधिया गई! बिहार से बेरोजगारी का अंधेरा हटाने वाले तेजस्वी सूरज को बिहार पुनः पुकार रहा है!
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में हुईं एडमिट
- पद्मभूषण सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. आज सुबह उनकी हालत और गंभीर हो गई, जिसके चलते उन्हें ICU में रखा गया है, एम्स सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.