भारत का इकलौता डायमंड क्रॉसिंग: जहां चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें, फिर भी कभी नहीं होती टक्कर
Advertisement
trendingNow12588292

भारत का इकलौता डायमंड क्रॉसिंग: जहां चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें, फिर भी कभी नहीं होती टक्कर

Diamond Crossing: भारत का यह अनोखा डायमंड क्रॉसिंग भारतीय रेलवे की इंजीनियरिंग और तकनीकी कौशल लिए गर्व की बात है. यहां रोजाना कई ट्रेनें चारों दिशाओं से गुजरती हैं, लेकिन बेहतरीन सिग्नल और इंटरलॉकिंग सिस्टम की वजह से आज तक कोई ट्रेन एक-दूसरे से नहीं टकराई.

भारत का इकलौता डायमंड क्रॉसिंग: जहां चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें, फिर भी कभी नहीं होती टक्कर

Diamond Crossing: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन के जरिए देश के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर करते हैं. आपने भी कई बार ट्रेन के जरिए सफर किया होगा. उस दौरान आपने देखा होगा कि ट्रेन की पटरियां एक दूसरे को भी क्रॉस करती हैं, जिसके जरिए ट्रेन एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर जाती हैं. 

हालांकि, क्या आपने कभी ऐसा रेलवे क्रॉसिंग देखा है जहां चारों दिशाओं से ट्रेनें आती हैं, लेकिन एक-दूसरे से कभी टकराती नहीं? यह अनोखा नजारा देखने को मिलता है नागपुर रेलवे स्टेशन पर. इसे भारत का इकलौता डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है, जहां रेलवे ट्रैक एक-दूसरे को इस तरह से क्रॉस करते हैं कि वे डायमंड शेप बनाते हैं. इस क्रॉसिंग की खास बात यह है कि यहां चार अलग-अलग दिशाओं से ट्रेनें एक साथ गुजरती हैं, फिर भी कभी कोई दुर्घटना नहीं होती.  

कहां है यह डायमंड क्रॉसिंग?
यह अनोखा डायमंड क्रॉसिंग महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है. नागपुर रेलवे स्टेशन भारत का एक प्रमुख जंक्शन है, जहां से कई प्रमुख रेलवे मार्ग गुजरते हैं.  

यहां चार दिशाओं से आती हैं ट्रेनें:  
1. मुंबई-हावड़ा रूट
2. दिल्ली-चेन्नई रूट
3. काज़ीपेट-नागपुर रूट
4. नागपुर-इटारसी रूट

इन चारों रूट्स पर हजारों ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं, और यह डायमंड क्रॉसिंग इन सभी ट्रैकों को जोड़ता है.

डायमंड क्रॉसिंग की तकनीकी खासियत
इस क्रॉसिंग की खासियत यह है कि यहां चारों दिशाओं से आने वाली ट्रेनें एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं, लेकिन हर ट्रेन को अपने-अपने ट्रैक पर सुरक्षित निकालने के लिए सिग्नल सिस्टम और इंटरलॉकिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है.

इंटरलॉकिंग सिस्टम सुनिश्चित करता है कि एक समय में केवल एक ट्रेन क्रॉसिंग के पॉइंट पर पहुंचे. इससे किसी भी प्रकार की टक्कर की संभावना खत्म हो जाती है. इसके अलावा, यहां का ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम बेहद एडवांस है, जो ट्रेन की स्पीड, दिशा और समय के आधार पर सिग्नल देता है.

इस डायमंड क्रॉसिंग का इतिहास और महत्व
नागपुर का यह डायमंड क्रॉसिंग भारतीय रेलवे की इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है. यह क्रॉसिंग भारतीय रेलवे नेटवर्क के चार प्रमुख मार्गों को जोड़ता है, जिससे यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक बन गया है.

यहां से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं:  
- राजधानी एक्सप्रेस  
- दुरंतो एक्सप्रेस  
- गरीब रथ एक्सप्रेस  
- सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें

सुरक्षा का खास ध्यान
इस क्रॉसिंग पर ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए रेलवे कर्मचारी हमेशा सतर्क रहते हैं. यहां का सिग्नल सिस्टम और ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम हर ट्रेन की मूवमेंट पर नजर रखता है.

Trending news