LIVE: Amazon और Flipkart पर ED का एक्शन, दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद-बेंगलुरू में सर्च जारी
आज की ताजा खबर 7 नवंबर, 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
नवीनतम अद्यतन
Smriti Irani addresses press confrence Live: स्मृति ईरानी की प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, 'कल INDI गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान का गला घोंटने की हिमाकत की. INDI गठबंधन ने जो प्रस्ताव पारित किया है, उसके तहत वे जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते दिख रहे हैं. आज मैं INDI गठबंधन के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि संसद और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले जो सबको स्वीकार्य है, उसका अपमान और अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस, NC को किसने दिया? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आदिवासी समाज को जो अधिकार मिले हैं, क्या उसके खिलाफ कांग्रेस-NC सरकार खड़ी होगी?
Amit Shah on Terrorism : आतंकवाद पर होगी कड़ी चोट
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी राज में आतंकवाद पर सबसे बड़ी चोट हुई है. एनआईए समेत चार एजेंसियां देश से आतंकवाजद के समूल सफाए पर काम कर रही हैं.
ED raids on Amazon, Flipkart : ईडी का सर्च ऑपरेशन
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनी के सेलर्स पर ED कि बड़ी कार्रवाई. अमेजन और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी के कई सेलर्स कंपनियों के खिलाफ चल रहा सर्च ऑपरेशन. जांच एजेंसी के द्वारा 20 से ज्यादा लोकेशन पर हो रही है जांच. एजेंसी का एक्शन एक साथ दिल्ली , हैदराबाद , बैंगलोर और मुंबई में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन करीब दो महीने तक नहीं पाएंगे शपथ, जानिए क्यों?
AAP MLA's row: आप विधायकों की बदसलूकी
दिल्ली में AAP के विधायकों की बदसलूकी सामने आई है. दिल्ली के बवाना और मॉडल टाउन से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक गुस्से में नजर आ रहे हैं. पहला मामला बवाना का है, जहां आप विधायक जय भगवान पर केस दर्ज किया गया है उनपर MCD अफसरों से बदसलूकी का आरोप है. वहीं दूसरा मामला मॉडल टाउन का है, जहां छठ पंडाल पर विवाद को लेकर MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने धक्कामुक्की की.
दिल्ली में आज से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2024 की शुरुआत
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत में तमाम अहम बातें कही हैं. जानकारी साझा करते हुए शाह ने कहां मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Dhirendra Shastri Bhagwa e Hind News: गजवा-ए हिंद के खिलाफ शुरू हुआ 'भगवा-ए-हिंद'
जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अब धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी लंबी पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. उनका कहना है कि गजवा ए हिंद से मुकाबले के लिए अब हिंदुओं को भगवा ए हिंद के लिए उतरना होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. बागेश्वरधाम से शुरू होकर ये पदयात्रा ओरछा धाम तक जाएगी. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वो अपनी यात्रा के दौरान लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे.
यूपी में पोस्टरबाजी जारी
BJP onn Vidhan Sabha Bawal: बीजेपी नेताओं का रिएक्शन
निर्मल सिंह, रविंद्र रैना और कविंद्र गुप्ता समेत कई नेताओं ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है.
Jammu Kashmir Breaking news: विधानसभा में बवाल
बीजेपी एमएलए सदन से बाहर किए गए
बीजेपी नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर बहाल करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस और एनसी राज्य में शांति स्थापित नहीं होने देना चाहती है.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha LIVE: MLA खुर्शीद अहमद के बैनर पर बवाल
ज़ी न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएलए खुर्शीद अहमद एक बैनर लहरा रहे थे. जिसकी वजह से बवाल इतना बढ़ गया.
Ravindra Raina Live: हंगामे पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही है. रैना ने ये भी कहा कि 370 से विधानसभा का कोई लेना देना नहीं है. ये लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं. साजिश की तो ईंट से ईंट बजा देंगे.'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हालात इतने बिगड़ गए कि मार्शल बुलाने पड़े, सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मार्शल बुलाए गए
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एमएलए खुर्शीद अहमद के बैनर दिखाने पर हंगामा शुरू हुआ. फिर बात बिगड़ती चली गई.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha news: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. कल जय श्री राम के नारे लगे थे. आज भी सदन में बवाल हुआ. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में भिड़ गए. 370 के मुद्दे पर विधायकों के बीच हाथापाई हुई.