Daily News Brief: ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जज को मिली धमकी, जज रवि दिवाकर को मिली चिट्ठी
नवीनतम अद्यतन
ज्ञानवापी के जज को मिली धमकी
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई कर रहे जज को धमकी भरा खत मिला है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. जज रवि दिवाकर को यह धमकी दी गई है.
UP में ताबड़तोड़ तबादले
UP में 21 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में कानपुर की DM नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है. अब विशाख जी कानपुर के नए DM होंगे. इनके अलावा लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश की जगह सूर्यपाल गंगवार नए डीएम होंगे.
दिल्ली सीएम का ट्वीट
आप ने सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से छापेमारी के बाद भाजपा पर निशाना साधा है. इस मामले में दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया.
बढ़ सकती हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को बड़ी कामयाबी
AAP नेता सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में भी ED को बड़ी कामयाबी मिली है. ED ने उनके तमाम करीबियों के घरों पर छापेमारी की और इस दौरान वहां से करोड़ों बरामद किए गए हैं.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में 2 की पेशी
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हत्या और रेकी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 आरोपियों की मानसा कोर्ट में पेशी भी की गई है.
कानपुर दंगे पर UP के डिप्टी सीएम का बयान
कानपुर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपद्रव के पीछे गहरी साजिश है. UP में दंगा करके कोई सोचे वो बच जाएगा, तो वो युग अब समाप्त हो गया है.अब कानून व्यवस्था का राज है.