Modi Cabinet Reshuffle LIVE News Updates: 43 मंत्रियों ने ली शपथ, PM मोदी ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. नए मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 8 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. मोदी कैबिनेट में अब कुल मिलाकर 77 मंत्री हो गए हैं.
Modi Cabinet Reshuffle LIVE News Updates: पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. आज कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें से 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली जबकि 7 मंत्रियों को प्रमोशन मिला है. नए मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 8 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. मोदी कैबिनेट में अब कुल मिलाकर 77 मंत्री हो गए हैं. इस कैबिनेट विस्तार में यूपी से सात मंत्री बनाए गए हैं. इस विस्तार के साथ ही बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधान सभा चुनाव के लिहाज से सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है.
नवीनतम अद्यतन
गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी कैबिनेट में शामिल हुए सभी नए चेहरों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी गुरुवार शाम को 5 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है. पीएम नए मंत्रियों से चाय पर चर्चा करेंगे.
कैबिनेट विस्तार में उत्तर प्रदेश से तीन SC वर्ग और तीन OBC वर्ग के मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं एक ब्राह्मण को जगह दी गई है.
पश्चिम बंगाल में BJP के विस्तार में निशीथ प्रमाणिक ने अहम रोल निभाया था. उन्हें भी मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
डॉक्टर एल मुरुगन ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. वे पेशे से वकील हैं और छात्र जीवन से RSS से जुड़े रहे हैं. वे तमिलनाडु BJP के अध्यक्ष भी हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाने वाले पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से सांसद जॉन बारला ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
पेशे से डॉक्टर मुंजापारा महेंद्रभाई को भी मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है, उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
पश्चिम बंगाल के समाज सुधारक रहे हरिशचंद्र ठाकुर के वंशज शांतनु ठाकुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
ओडिशा के मयूरभंज से सांसद विश्वेश्वर टुडू ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. वे VHP से जुड़े रहे हैं और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं.
भागवत किसनराव कराड, राजकुमार रंजन सिंह और डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिक और सुभाष सरकार ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार और चौहान देवुसिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी को पीएम मोदी की टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
सूरत से सांसद दर्शना जरदोश ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिल्ली से लोक सभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे और भानुप्रताप सिंह वर्मा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सीट से लोक सभा सांसद और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
महाराजगंज लोक सभा सीट से सांसद पंकज चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
परुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
राजस्थान से राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
गुजरात के नेता मनसुख मंडाविया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मंडाविया उन 7 चेहरों में से एक हैं जिन्हें मोदी कैबिनेट में प्रमोशन से नवाजा गया है.
हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के नए कैबिनेट में उन्हें प्रमोशन मिला है.
किरेन रिजिजू और राजकुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
इस बीच BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाहर नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके शामिल होने का जश्न मना रहे हैं.
रामचंद्र प्रसाद सिंह ने ली शपथ, वीरेंद्र कुमार भी बने मोदी सरकार में मंत्री.
पशुपति कुमार पारस ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
बीते साल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
सबसे पहले महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं. अब से कुछ ही देर में शपथ ग्रहण शुरू होगा.
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन 43 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. उन्होंने आज ही केंद्रीय मंत्रियों के पद से इस्तीफा दे दिया. शपथ ग्रहण समारोह में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद हैं.
12 मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत 12 मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार किया.अपनी नई टीम से मिले PM मोदी
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने आवास से रवाना हुए.
नए मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट
1. ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. पशुपति कुमार पारस
3. भूपेंद्र यादव
4. अनुप्रिया पटेल
5. शोभा करंदलाजे
6. मीनाक्षी लेखी
7. अजय भट्ट
8. अनुराग ठाकुर
9. नारायण राणे
10. सर्बानंद सोनोवाल
11. डॉ विरेंद्र कुमार
12. रामचंद्र प्रसाद सिंह
13. अश्विन वैश्नव
14. किरेन रिजिजू
15. राज कुमार सिंह
16. हरदीप सिंह पुरी
17. मनसुख मंडाविया
18. भूपेंद्र यादव
19. पुरुषोत्तम रूपाला
20. जी किशन रेड्डी
21. पंकज चौधरी
22. सत्यपाल सिंह बघेल
23. राजीव चंद्रशेखर
24. भानुप्रताप सिंह वर्मा
25. दर्शना विक्रम जरदोश
26. अन्नपूर्णा देवी
27. ए नारायण स्वामी
28. कौशल किशोर
29. बीएल वर्मा
30. अजय कुमार
31. देवसिंह चौहान
32. भगवंत खूबा
33. कपिल पाटिल
34. प्रतिमा भौमिक
35. सुभाष सरकार
36. भगवत कराड
37. भारती प्रवीण पवार
38. विश्वेश्वर टुडू
39. शांतनु ठाकुर
40. मुंजापारा महेंद्र भाई
41. जॉन बारला
42. डॉ एल मुरुगन
43. निसिथ प्रामाणिक