Subrata Roy Sahara Death Live: सुब्रत राय सहारा ने मुंबई में ली आखिरी सांस, आज लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा पार्थिव शरीर
Subrata Roy Sahara Last Rites Live: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय सहारा का मुंबई में मंगलवार देर रात 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी...
Subrata Roy Sahara Death Live Update: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक 'सहाराश्री' सुब्रत राय का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को उनका निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. सुब्रत राय के निधन पर शोक जताते हुए सहारा इंडिया समूह ने एक बयान में कहा, "गहरे दुख के साथ सहारा इंडिया परिवार हमारे 'सहाराश्री' सुब्रत राय सहारा, प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष, सहारा इंडिया परिवार के निधन की सूचना दे रहा है. 'सहाराश्री एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे, जिनका 14 नवंबर को रात 10.30 बजे मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर को उन्हें मुंबई के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया.' समूह ने कहा, 'उनकी क्षति पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे, जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला.'
नवीनतम अद्यतन
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुब्रत राय सहारा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.'
Subrata Roy Sahara: अररिया टू गोरखपुर वाया कोलकाता, जानें कैसे बने बिजनेस टाइकून
सुब्रत राय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. आश्रम रोड पर उनका घर है. बताया जाता है कि उनके घर तक जाने के लिए सड़क को अपने खर्च पर बनवाया था. मौजूदा समय में उनके परिवार से जुड़ा कोई सदस्य अब नहीं रहता है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
अखिलेश यादव ने जताया दुख
सहारा चीफ के निधन पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया. एक्स पर पोस्ट करके अखिलेश यादव ने लिखा, 'सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि!'
निवेशकों को लौटाने थे 24 हजार करोड़ रुपये
सेबी ने 2011 में सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईसीएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को निवेशकों से जुटाए गए धन को वापस करने का आदेश दिया था. नियामक ने फैसला दिया था कि दोनों कंपनियों ने उसके नियमों और विनियमों का उल्लंघन करके धन जुटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को सेबी के निर्देशों को बरकरार रखा था, जिसमें दोनों कंपनियों को निवेशकों से लिए गए धन को 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने के लिए कहा गया था. अंततः सहारा को निवेशकों को रिफंड के लिए सेबी के पास अनुमानित 24,000 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया. हालांकि समूह ने हमेशा कहा कि यह ‘दोहरा भुगतान’ है, क्योंकि वह पहले ही 95 प्रतिशत से अधिक निवेशकों को रकम सीधे वापस कर चुका है.
इन बीमारियों से जूझ रहे थे सुब्रत राय
कंपनी ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बयान के अनुसार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे सुब्रत राय का दिल का दौरा पड़ने के कारण रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया.
खड़ा किया बड़ा बिजनेस, विवाद में भी रहे
सुब्रत राय सहारा ने खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया. हालांकि, वह एक बड़े विवाद के केंद्र में भी रहे और उन्हें अपने समूह की कंपनियों के संबंध में कई नियामक और कानूनी लड़ाइयों का सामना करना पड़ा, जिन पर बहु-स्तरीय विपणन योजनाएं बनाने के लिए नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया था.
सुब्रत राय सहारा ने मुंबई में ली आखिरी सांस
सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत राय का निधन हो गया है. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था. 75 साल की उम्र में उन्होंने मंगलवार रात को आंखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ लाया जा सकता है, जहां पर सहारा शहर में अंतिम संस्कार होगा.