नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Thu, 30 May 2019-3:54 pm,

लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. संसद भवन में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियों की गई हैं. इसके अलावा और क्या हैं आज की सुर्खियां.

लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. संसद भवन में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियों की गई हैं. इसके अलावा और क्या हैं आज की सुर्खियां.


 

नवीनतम अद्यतन

  • क्रिकेट विश्व कप 2019: पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी  

  • भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा में नए चुने गए विधायकों ने शपथ ली. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौजूद थे.

  • जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़. दोनों ओर से जारी है फायरिंग.

  • य़े है नरेंद्र मोदी कैबिनेट की संभावित लिस्ट

    1. अर्जुनराम मेघवाल

    2. जितेंद्र सिंह

    3. रामदास अठावले

    4. जी किशन रेड्डी

    5. राम विलास पासवान

    6. सुरेश अंगड़ी

    7. पीयूष गोयल

    8. प्रह्लाद जोशी

    9. मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

    10. धर्मेंद्र प्रधान

    11. हरसिमरत कौर

    12. बाबुल सुप्रियो

    13. सुषमा स्‍वराज

    14. स्‍मृति ईरानी

    15. निर्मला सीतारमण

    16. प्रकाश जावड़ेकर

  • मोदी सरकार 2.0 का फॉर्मूला: इन्हें मिलेगा कैबिनेट मंत्रालय

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति एम.श्रीसेना पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे हैं. 

     

  • अपनी वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा कथित तौर पर जातीय टिप्पणी किये जाने से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली 26 वर्षीय चिकित्सक पायल तड़वी खुदकुशी मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. 

  • दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर भाजपा नेता पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव उनसे मिलने पहुंचे.

  • बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी आज शाम 4:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने 7, लोक कल्याण मार्ग जाएंगे.

  • नए मंत्रियों को किया जा रहा फोन, निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावड़ेकर भी बनेंगे मंत्री  .

  • जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 

     

  • राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बनाए रखने के लिए असम कांग्रेस की ओर से एक प्रस्ताव पास किया गया है.

  • पीएम मोदी का शपथ ग्रहण : अजुर्न मेघवाल, पीयूष गोयल, सदानंद गौड़ा को गया फोन

     

  • आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने से पहले जगन मोहन रेड्डी ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. 

     

  • थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसडा बूनराक आज पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. थाईलैंड के राजदूत, चुतिन्टर्न गोंगसाकडी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- "हम भारत के जीवंत और दृढ़ लोकतंत्र का जश्न मनाने आए हैं."

     

  • पश्चिम बंगाल हिंसा के पीड़ित 50 परिवार दिल्ली पहुंचे हैं. यह सभी परिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ में शामिल होने के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी के ऑफिस पहुंचे.

  • एयरसेल-मैक्सिस केस : पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की अंतरिम संरक्षण अवधि कोर्ट ने 1 अगस्त तक बढ़ाई.

  •  शिवसेना के संजय राउत ने नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहले से ही तय है कि एनडीए के जितने भी घटक दल हैं, सभी पार्टियों के एक नेता को मंत्री पद दिया जाएगा.

  • लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब भाजपा में केंद्र सरकार के कैबिनेट गठन पर मंथन का दौर चल रहा है. इसे लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फिर एक बार पीएम मोदी से उनके निवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर मुलाकात करने पहुंचे हैं.

     

  • देखिए, पीएम की शपथ समेत सभी बड़ी खबरें 8 मिनट में

  • ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में न आने के फैसले पर बीजेपी के नव-निर्वाचित सांसद मनोज तिवारी ने कहा, उनके पास नजर नहीं है ऐसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाने की.

  • कांग्रेस का कोई भी प्रवक्‍ता अब एक महीने तक टीवी पर पार्टी का पक्ष नहीं रख सकेगा. पार्टी ने इसके लिए सभी प्रवक्‍ताओं को मना किया है. साथ ही टीवी चैनलों के संपादकों से अनुरोध किया है कि वे अपने डिस्‍कशन में कांग्रेस के किसी प्रवक्‍ता को नामित न करें.

  • आंध्रप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले  तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.पारंपरिक परिधान में सिर पर तिरुनामम का तिलक लगाए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने मंदिर में अर्चना करने के बाद पुजारियों का आशीर्वाद ग्रहण किया. 

  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भूटान के प्रधाननंत्री लोटे त्सेरिंग दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश सचिव विजय गोखले ने उनका स्वागत किया.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

  • आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जगनमोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री पद के शपथ कार्यक्रम के लिए सजाए गए पंडाल को बारिश और तेज हवाओं में हुआ नुकसान पहुंचा है. 

  • वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख येदुगुरी संदिंटि जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ लेंगे.

  • अटल स्थल पर बीजेपी के सभी 303 सांसदों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वायपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

     

  • पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के अन्‍य सांसदों ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

  • पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने अटल समाधि स्‍थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

  • पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं. 

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्‍थल पहुंचे हैं.

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह 30 मई को प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

  • 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वह इसमें भाग लेंगे. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों एक दूसरे पर हमला बोलते रहे हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link