सिर्फ 2 दिन बचे.. अमेरिकी चुनाव की घड़ी आ गई, कमला हैरिस ने दिया खास संदेश
देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ..
03-11-2024 | देश-दुनिया की खबरों के लिए लाइव ब्लॉग |
नवीनतम अद्यतन
कौन हैं सत शर्मा, जो दूसरी बार बने जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष
- जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने प्रदेश स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए सत शर्मा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. सत शर्मा इससे पहले भी यह जिम्मेदारी उठा चुके हैं. दरअसल, 2024 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बावजूद संगठन को मजबूत करने के लिए उनके काम का फल उन्हें मिला है.
- विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष में जनता ने अपना फैसला सुनाया. भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना अपनी सीट भी नहीं बचा पाए. रविवार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने रैना को अध्यक्ष पद से हटाकर सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.- सत शर्मा ने साल 2014 से लेकर 2018 तक जम्मू-कश्मीर राज्य में पार्टी की कमान संभाली थी. उन्होंने 2014 में जम्मू-पश्चिम से चुनाव भी लड़ा था. चुनाव में वह जीते और भाजपा-पीडीपी की सरकार में मंत्री भी बने. लेकिन, साल 2024 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. इसके बावजूद, वह ईमानदार कर्मठ नेता के तौर पर पार्टी के साथ रहे और लगातार संगठन को मजबूत करने का काम किया. यही वजह है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है.
- सत शर्मा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. जम्मू के एक डोगरा ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था. जम्मू से ही उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा ली थी.
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 29 सीटें मिलीं, जबकि एनसी को 42, कांग्रेस को छह और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को तीन सीटें मिलीं. माकपा, आम आदमी पार्टी (आप) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) को एक-एक सीट मिली जबकि सात निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए.अब्दुल रहीम राथर बनेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष
- चरार-ए-शरीफ से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक और अनुभवी नेता एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो शुक्रवार 8 नवंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन सबसे पहले अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सत्र को संबोधित करेंगे.
- विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में बताया गया है कि राज्य के कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंयायती राज, सहकारिता और निर्वाचन मंत्री जावेद अहमद दार सदन के समक्ष राथर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखेंगे. प्रस्ताव में कहा जाएगा, "कि इस सदन के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाए. विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की संख्या बल को देखते हुए राथर का अध्यक्ष बनना तय है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा से की मुलाकात
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार जनवरी में होने वाले महाकुंभ और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है. बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. योगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की.
- उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रयास कर रही है. इस आयोजन में देश भर से तथा विश्व के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के आने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था. लोकसभा चुनाव में राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन ने सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की थी. agency input
सिर्फ 2 दिन बचे.. अमेरिकी चुनाव की घड़ी आ गई, कमला हैरिस ने दिया खास संदेश
अमेरिका में चुनाव के दो दिन पहले कमला हैरिस ने ट्वीट कर लिखा, 'चुनाव के दिन से दो दिन पहले. याद रखें कि आपका वोट आपकी आवाज़ है, और आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है. सुनिश्चित करें कि आपकी बात सुनी जाए.'
जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. उन्हें कुंभ में आने का आमंत्रण दिया है.
पीएम मोदी और जेपी नड्डा को कुंभ का आमंत्रण देंगे सीएम योगी, PM से करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को दिल्ली पहुंच गए हैं. यूपी सदन पहुंचने के बाद वह शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे.
बटोगे तो बर्बाद हो जाओगे…’बटोगे तो कटोगे’ के नारे पर संजय सिंह का पलटवार
‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारों पर हो रही राजनीति पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को कहना चाहता हूं कि अगर बटोगे तो बर्बाद हो जाओगे. बीजेपी तो बाबा साहेब अंबेडकर का दिया संविधान और आरक्षण खत्म कर देगी.'
Arshad Madani Controversy: मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुल्क को आजाद करने के लिए नहीं बनी थी. मुल्क को आजाद कराने की पहली आवाज 1803 में उलेमाओं ने उठाई थीं. कांग्रेस का मकसद गुलामी की जंजीरें तोड़ना नहीं था. मुस्लिम उलेमाओं ने कांग्रेस को मुल्क की आजादी की तरफ मोड़ दिया. लेकिन हमारी तारीख को मिटा दिया गया. जमीयत के सम्मेलन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा, बिना मुसलमानों की बर्बादी के असम के सीएम का खाना हजम नहीं होता है. हिंदुस्तान में मजहब के नाम पर नहीं बटेंगे लोग.
Bihar Bypoll: बिहार उपचुनाव
तेजस्वी यादव ने कहा, 'एनडीए की सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे लोगो को परेशानी हो रही है वो परेशान है. दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ा है. हमने आज केवल 110 हत्याओ का लिस्ट डाला है. कानून का दिवाला निकल रहा है. अपराधी बेलगाम हो रहे है. कानून का कोई डर नहीं. हम जनता के बीच जाएंगे 4 जगह जहां उपचुनाव है वहां जीतेंगे. बटोगे तो कटोगे वाले बयान पर तेजस्वी यादव ये सुनने में नफरत भरा है इनके मुंह से कभी चिकित्सा,शिक्षा की बात नही निकलती इनका काम जहर उगलना है बांटने तोड़ने का काम कौन कर रहा है ऐसे नारो पर यहां के लोग विश्वास नही करते यहां ये चलने वाला नहीं है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा न्यूज़
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक बॉयफ्रेंड द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वह अपनी महिला मित्र को थप्पड़ मार रहा है. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दादरी थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक एक युवती के बाल पड़कर उसको थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में लड़की को थप्पड़ मार रहे युवक का नाम सूर्या भड़ाना है ,,जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तत्काल प्रभाव से पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .
Katihar news: कटिहार में छठ से पहले हादसा, नदी में पलटी नाव, कई लोगों की मौत की खबर
बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले रविवार को एक हादसा हो गया. यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि सात किसान लापता बताए जा रहे हैं. कटिहार के केवाला घाट में कुछ किसान रविवार सुबह नाव में सवार होकर हटकोला के दियारा में खेती करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नाव अचानक नदी में पलट गई. सूत्रों के मुताबिक, नाव में 11 किसान सवार थे, इनमें से सात किसान लापता बताए जा रहे हैं. इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है.Pappu Yadav life threat: पप्पू यादव के घर रेकी!
पप्पू यादव के पैतृक आवास पर 3 अज्ञात लोगों के दिखने का दावा किया गया है... पप्पू यादव के समर्थकों का दावा है कि ये तीनों युवक रात के अंधेरे में रेकी करने आए थे... लोग घर के दोनों गेट के आसपास घूमते दिखे... 20-25 मिनट तक तीनों युवक रुकने के बाद युवक वहां से चले गए... रात करीब 11.30 बजे का वीडियो है..
Maharashtra Chunav: फडणवीस को यूं ही नहीं कहते ' सियासत का माहिर खिलाड़ी'
महाराष्ट्र में बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिन रात समीकरण बना रही है. बीजेपी नेताओं का मानना है कि देवेंद्र फडणवीस उनके लिए लकी है. सियासी चाणक्य देवेंद्र को भाजपा के लिए तुरूप का इक्का बताते हैं. जिसकी चाल हर बार बीजेपी के लिए फायदेमंंद होती है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में जैसे ही उन्हें लगा कि पार्टी की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बागियों की वजह से कई सीटें फंसती नजर आ रही हैं तो वह खुद बागियों को मनाने निकल पड़े. वो घर-घर गए. एक एक बागी नेता से मिले और लौटे तब उनके चेहरे पर मुस्कान थी. सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले बागी नेता सनी निम्हां से मुलाकात की. पूर्व विधायक विनायक निम्हां के बेटे सनी निम्हां शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे. बीजेपी से टिकट मांगा, नहीं मिला तो कांग्रेस गए. वहां भी टिकट मांगा. लेकिन जैसे ही फडणवीस को महसूस हुआ कि नाराजगी भारी पड़ेगी तो उनको मना कर ही लौटे. इसी तरह उन्होंने श्रीनाथ भिमाले से भी मुलाकात की. भिमाले पार्वती क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने विधायक माधुरी मिसाल का टिकट रिपीट कर दिया. इससे वे काफी नाराज थे. लेकिन फडणवीस ने उन्हें भी घर जाकर मना लिया. हालांकि अभी इन मुलाकातों या उसमें क्या निकला इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Sanjay Raut on devendra fadnavis: डिप्टी सीएम पर भड़के राऊत
संजय राऊत ने देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा पर कहा है कि वे अपनी सुरक्षा खुद ही बढ़ा रहे हैं. उनका काम लोगों को सुरक्षा देना है. हमने देखा उनके घर के बाहर 200 कमांडो खड़े हैं. उनको किससे जान का खतरा है? हमको समझना चाहिए वो इतना क्यों डरे हुए हैं. ये किसकी साजिश है, क्या उनके उपर इजराइल यूक्रेन के लोग हमला करने वाले है.?'
Yamunotri Dham news : यमुनोत्री धाम के कपाट
यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के पर्व पर 12 बजकर 05 मिनट पर शीतकाल के लिए हुए बंद. मां यमुना की उत्सव डोली अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं के साथ खरसाली के लिए हुई रवाना. आज शाम करीब 5 बजे पहुंचेगी मां यमुना की उत्सव डोली अपने मायके खरसाली (खुशीमठ). आगामी 6 माह तक मैया खरसाली में ही देंगी श्रद्धालुओं को दर्शन.
misa bharti vs samrat Chaudhary: बिहार पॉलिटिक्स
पटना में लालू प्रसाद यादव की बेटी और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने अपने पिता लालू यादव को लेकर दिया बड़ा बयान. मीसा ने बताई पिता की गलती. मीसा ने कहा, 'मेरे पिता लालू यादव से जिंदगी में एक ही गलती हुई है कि उन्होंने सम्राट चौधरी को कम उम्र में ही नेता और विधायक बना दिया.'
CM Atishi: बीजेपी पर हमलावर हुई आतिशी
CM आतिशी ने कहा, बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि अगर AAP सरकार ने बस मार्शल का प्रस्ताव LG को नहीं भेजा तो दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि गंदी राजनीति बंद करो, पूरी दिल्ली भाजपा की गंदी राजनीति को जानते हैं.
UCC in Jharkhand : झारखंड में यूसीसी का दावा
रांची, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "झारखंड में UCC (समान नागरिक संहिता) लागू किया जाएगा लेकिन आदिवासी समुदाय को UCC के दायरे से बाहर रखा जाएगा.''
Amit Shah live: अमित शाह लाइव
रांची, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "बंगाल में घुसपैठ नहीं रुकी है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है। हर जगह बीएसएफ है, असम में भी बीएसएफ है...यहां भाजपा की सरकार बनाइए। हमारे पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक, हर कोई न केवल उन्हें रोकेंगे बल्कि उन्हें निर्वासित भी करेंगे.
Maharashtra Elections 2024: महायुति का क्या होगा?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर ‘महायुति’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है। वह राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा के आधिकारिक उम्मीदवार हैं. पटेल ने गोंदिया में संवाददाताओं से कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप अदालत में साबित नहीं हुए हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘वह लंबे समय से हमारे सहयोगी हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या शिवसेना उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करना चाहतीं या उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती हैं, तो वे ऐसा कर सकती हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में कहीं और ‘महायुति’ पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े.’
Jharkhand BJP Sankalp Patra: झारखंड में बीजेपी का संकल्प पत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. अमित शाह ने रांची में कहा कि भाजपा झारखंड की ‘माटी, बेटी, रोटी’ की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, जो वर्तमान शासन में गंभीर खतरे में हैं. झारखंड में जनजातीय आबादी कम हो रही है, जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है ऐसे में भाजपा झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने के लिए कानून लाएगी. मतदाताओं को घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली झामुमो सरकार और किसी को भी अवैध रूप से सीमा पार नहीं करने देने वाली भाजपा के बीच चयन करना होगा.
Amit Shah to release BJP's 'Sankalp Patra' for Jharkhand Assembly: भाजपा का संकल्प पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और चुनावी राज्य झारखंड में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह शनिवार रात झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. गृह मंत्री शाह, घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
Kirti Nagar Furniture market fire : फर्नीचर मार्केट में भीषण आग
बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है. आग से 2 लोगों की मौत हो गई है. मामले की जांच जारी है.
Jharkhand Elections: झारखंड चुनाव
थोड़ी देर में झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र...गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जारी...तीन रैलियों को भी करेंगे संबोधित..
Hathras news: हाथरस के आदित्य के पेट में ये चीजें कैसे पहुंची?
यूपी के हाथरस के एक 14 वर्षीय लड़के की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा लगभग पांच घंटे तक चली एक जटिल और भीषण सर्जरी में उसके पेट से बैटरी, चेन, रेजर ब्लेड के टुकड़े और स्क्रू सहित लगभग 65 वस्तुएं निकाली गई थीं.
UP CM Threat News : यूपी के सीएम योगी को धमकी
मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज. पुलिस कंट्रोल रुम योगी के नाम मैसेज
UP Encounter : यूपी में मुठभेड़
यूपी के मऊ में भी पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया बदमाश को गोली गली है. पकड़े गए बदमाश दीपक गौंड पर 10 मुकदमे दर्ज है. आजमगढ़ जनपद का रहने वाला है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा था बदमाश.
Yogi Adityanath threat message: यूपी सीएम योगी को धमकी मिली
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली. पुलिस कंट्रोल रूम में योगी के नाम का मैसेज मिला है. उसमें लिखा है कि 10 दिन में योगी इस्तीफा दें वरना उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा.
UP By elections 2024: यूपी उपचुनाव
यूपी में उपचुनाव से पहले BJP-समाजवादी पार्टी में पोस्टर वॉर. लखनऊ में SP के नए पोस्टर में लिखा-मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी.. बीजेपी का पलटवार- ये सनातन और हिंदुओं को दी गई है गाली.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा पर हिंसक हुआ विवाद, थूक जिहाद
गोवर्धन पूजा के दौरान दो समुदाय में बवाल. गोवर्धन पूजा के दौरान थूकने का आरोप. विरोध करने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बुजुर्ग और महिलाओं से मारपीट. सड़कों पर उतरे हिंदू समाज के लोग. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल.
Uttar Pradesh: Fire breaks out in Khora area in Ghaziabad: खोड़ा में भीषण आग
गाज़ियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में मधु विहार इलाके में तीन मंजिला मकान में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. मकान में बीती रात ये आग लगी थी.
Delhi Alipur Fire: अलीपुर में भीषण आग
दिल्ली के अलीपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री में वीकेंड पर भयानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. लेकिन 17 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग कैसे लगी इसकी वजह सामने नहीं आई है. वहीं फैक्ट्री में आग की वजह से 3 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत की बात ये है कि आग से किसी की जान जाने की खबर नहीं है.