Ludhiana Court Blast केस का मास्टरमाइंड कौन? हुई आरोपी की पहचान, जानिए पूरा कनेक्शन
Ludhiana Court Blast Case: आरोपी गगनदीप लुधियाना कोर्ट में बम असेंबल कर रहा था तभी धमाका हो गया और इसमें उसकी जान चली है. पुलिस ने आरोपी गगनदीप का मोबाइल बरामद किया है.
लुधियाना: पंजाब (Punjab) में लुधियाना (Ludhiana) के कोर्ट में हुए ब्लास्ट (Blast In Court) के आरोपी की पहचान हो गई है. लुधियाना ब्लास्ट (Ludhiana Blast) का आरोपी पंजाब पुलिस (Punjab Police) का बर्खास्त सिपाही गगनदीप (Gagandeep) है. इससे पहले गगनदीप ड्रग्स केस में 2019 में गिरफ्तार हुआ था. ब्लास्ट में गगनदीप की मौत हो गई. हालांकि अभी इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
लुधियाना ब्लास्ट पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने इस मामले पर शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि शनिवार यानी आज पंजाब के DGP इस पूरे मामले पर एक-एक जानकारी देंगे. जो शख्स इसके पीछे है उसकी पहचान हो चुकी है. आदेश दिए हैं कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स और डीसी ऑफिस में दो रास्ते होने चाहिए ताकि सुरक्षा ठीक तरीके से की जा सके. बहुत से कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मेटल डिटेक्टर न होने के सवाल पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मेटल डिटेक्टर जहां खराब हैं उनको बदला जाएगा. वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं. सीसीटीवी लगाने का ऑर्डर भी दिया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, योगी सरकार आज से बांटेगी लैपटॉप-स्मार्टफोन
धमाके में हो गई आरोपी की मौत
बताया जा रहा है कि लुधियाना कोर्ट में बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से गगनदीप की जान चली गई. गगनदीप, पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था. लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हुई थी और 5 लोग जख्मी हो गए थे.
बरामद हुआ आरोपी का फोन
जानकारी के मुताबिक, गगनदीप लुधियाना कोर्ट में बम असेंबल करने गया था लेकिन बम फट गया और वो खुद ही ब्लास्ट में मारा गया. धमाके में गगनदीप का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. गगनदीप के कपड़े आंशिक रूप से जल गए. पुलिस को गगनदीप का जला हुआ मोबाइल फोन भी मिला है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को लगी ऐसे नशे की लत, सुनकर ही उड़ जाएंगे आपके होश
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स रैकेट में गगनदीप को कथित रूप से आतंकी रिन्दा लेकर आया था और माना जा रहा है कि उसी के कहने पर गगनदीप ने कोर्ट में बम धमाके की योजना बनाई थी. मामले में गगनदीप का नाम सामने आने के बाद पुलिस शुक्रवार को गगनदीप के घर भी पहुंची और काफी देर तक वहां छानबीन की. पुलिस ने गगनदीप के घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली.
LIVE TV