13 फीट लंबा कोबरा देख भाग खड़े हुए किसान, पकड़ने में वन विभाग के भी छूटे पसीने
छत्तीसगढ़ के कोरबा वनमंडल में एक करीब13 फीट का किंग कोबरा देखकर किसान चीख पड़े. हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.
छत्तीसगढ़: कोरबा वनमंडल में फसल काट रहे किसान उस वक्त चीख पड़े जब उनके सामने अचानक किंग कोबरा आ गया. कोबरा को देखते ही किसान मौके से भाग खड़े हुए, क्योंकि किंग कोबरा करीब 13 फीट का विशालकाय सर्प था. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा का रेस्क्यू कर लिया है. ये पूरी घटना कोरबा-करतला मार्ग पर स्थित एक गांव की है. कोरबा के इसी क्षेत्र में पिछले एक महीने में सर्फ की ये प्रजाति देखी गई है.
ये भी पढ़ें: शिवराज को मिला बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री का साथ, लव जिहाद के खिलाफ कानून की बताई सख्त जरूरत
सबसे पहले सर्प मित्र व रेप्टाइल केअर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी (आरसीआरएस) के अध्यक्ष अविनाश यादव को कोबरा होने की सूचना मिली. संवेदनशील प्रजाति होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना पहले वन विभाग को दी थी. जिसके बाद कई घंटों तक उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद पास के खेत में ही फसल कटाई कर रहे किसानों ने एक बड़ा सर्प मिलने की जानकारी दी. किसान उसे देख मौके से चीखते हुए भागे थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में विचरण के लिए छोड़ा है.
बेहद जहरीला होता है किंग कोबरा
किंग कोबरा के बारे में कहा जाता है कि वो बेहद जहरीला और गुस्सैल मिजाज का होता है. उसके जहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो एक हाथी की जान भी ले सकता है.