MP में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून : शिवराज ने UP के सीएम योगी से मांगा मसौदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh780062

MP में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून : शिवराज ने UP के सीएम योगी से मांगा मसौदा

मुख्यमंत्री शिवराज के प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के एलान का पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने समर्थन किया है, जबकि विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लव जिहाद कानून बनाने हेतु मसौदे की मांग की है.

MP में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून : शिवराज ने UP के सीएम योगी से मांगा मसौदा

भोपाल: मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने समर्थन किया है. उमा भारती ने कहा कि भारत में हिंदू एक ऐसा धर्म है, जिसमें परिवर्तन किए बिना भी कुरान और बाइबिल पढ़ सकते हैं. इसलिए धर्म परिवर्तन एक साजिश है, जिस पर सख्त कानून की जरूरत है. बीते दिन ही एमपी के मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का एलान किया था. इससे पहले महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री लव जिहाद का कानून बनाने की पैरवी कर चुके हैं. 

दरअसल, पूर्व मुंख्यमंत्री उमा भारती बीते दिन सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची थीं. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए उपचुनाव में जीत का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से रिकवर होने के बाद भी उन्होंने 32 सभाएं की हैं. सीएम की कुर्सी संभालने के सवाल को उन्होंने टाल दिया है. हालांकि मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने का दावा किया है. 

ये भी पढ़ें: शिवराज का बड़ा एलान: MP में लव जिहाद के खिलाफ बनेगा सख्त कानून, गैंगरेप मामलों के लिए बनाई टास्क फोर्स

कांग्रेस की जमानत होगी जब्त
बीजेपी की कद्दावर नेत्री उमा भारती ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी एकतरफा जीत रही है, जबकि कांग्रेस की जमानत जब्त होगी. इस दौरान उन्होंने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तार की को एकतरफा कार्रवाई बताया और बदले की भावना करार दिया. 

नमाज पढ़ने के मामले में साधी चुप्पी
यूपी के मथुरा स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले में उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि इतना जरूर कहा कि इस मामले में यूपी सरकार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि मंदिर में नमाज पढ़ने का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

रामेश्वर शर्मा ने यूपी सरकार से मांगा मसौदा

इधर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर लव जिहाद कानून का मसौदा मांगा है, जिससे एमपी में लव जिहाद कानून को सख्ती के साथ लागू किया जा सके. 

WATCH LIVE TV

Trending news