मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों के तबादले, इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी भी हटाए गए
मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजयदत्ता को हटाया दिया गया है. इनके बदले सिंगरौली कलेक्टर वी एस चौधरी कोलसानी को भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बनाये गए.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना काल के बीच प्रशासनिक सर्जरी जारी है. प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजयदत्ता को हटाया दिया गया है. इनके बदले सिंगरौली कलेक्टर वी एस चौधरी कोलसानी को भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बनाये गए. वहीं देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडेय को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव बना दिया गया है.
अब देवास के नई कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला को बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार 6 जून की शाम इन IAS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की.
आलोक कुमार सिंह को श्रीकांत बनोठ की जगह धार का कलेक्टर बनाया गया है. इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को भी हटाया गया. अब उनके बदले पवन शर्मा को कमिश्नर इंदौर बनाया गया है.
रीवा के कलेक्टर बसंत कुर्रे की जगह इलैयाराजा टी को नया कलेक्टर बनाया गया. मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया के बदले अनिल कुमार खरे को कलेक्टर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-MP: मंडियों मे रखा अनाज खराब होने पर केंद्र अलर्ट, केंद्रीय खाद्य मंत्री ने की CM शिवराज से चर्चा
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को हटाकर वेदप्रकाश को पदस्थ किया गया है. आगर मालवा के कलेक्टर संजय कुमार की जगह अब अवदेश शर्मा आगर-मालवा के नए कलेक्टर होंगे, वहीं राजीव रंजन मीणा को सिंगरौली की कमान सौंपी गई. हिमांशु सिंह को छिंदवाड़ा आयुक्त नगर निगम बनाया गया.
Watch LIVE TV-