मंदसौर: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति के अलग-अलग नजारे देखने को मिलते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक शख्स ऐसा है, जिसने देश भक्ति की भावना में अपने बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया. मंदसौर के डाइट संस्थान के कर्मचारियों में शामिल एक व्यक्ति का नाम 26 जनवरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अनोखे नाम वाले इस शख्स का जन्म 26 जनवरी 1966 को हुआ था. उस वक्त जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. एक शिक्षक पिता देश भक्ति में इस कदर डूबे कि अपने बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया. हालांकि इस अनोखे नाम की वजह से 26 जनवरी को अपने रोजमर्रा के जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन साहसी पिता अपने फैसले पर अडिग रहे और बेटे ने भी अपने पिता की भावनाओं का सम्मान किया.


26 जनवरी का मजाक उड़ाने वाले सभी लोगों ने अब उनके साथ अच्छा व्यवहार करना शुरू कर दिया है. उनके सहकर्मी रामेश्वर सिंह सोलंकी बताते हैं कि 26 जनवरी के व्यवहार की सभी लोग तारीफ करते हैं. कलेक्टर ने भी  उनसे मिलने की इच्छा जताई है. साथ ही दफ्तर में 26 जनवरी का जन्मदिन भी धूम-धाम से मनाया जाता है.