विवेक पटैया/भोपाल: महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई है. जबकि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उज्जैन में भी तेज बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का मानना है कि इस तूफान का असर उज्जैन और इंदौर संभाग में होगा. विभाग ने तेज हवा चलने की  संभावना जताई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने की आशंका भी जताई गई है.  ऐसे में सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है.


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों और पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी जारी की है. साथ ही तैयार  रहने को कहा है. जिससे  आपात स्थिति में तुरंत आम जनता तक राहत पहुंचाई जा सके.


ये भी पढ़ें : CM शिवराज ने किसानों को लेकर PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- इस फैसले से मिलेगी मदद


वहीं भोपाल में भी बारिश की आपदा से निपटने की तैयारी कर ली गई है. राहत के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष स्थापित हो गया है. मुख्य कंट्रोल रूम फायर बिग्रेड मुख्यालय फतेहगढ़ में बनाया गया है. भोपाल नगर निगम के सभी 19 जोन मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.


watch live tv;