सड़क हादसाः घायल मजदूरों को नहीं मिली एंबुलेंस तो पुलिसकर्मियों ने पीठ पर लादकर पहुंचाया हॉस्पिटल
चरगवां थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घुघरी गांव के पास मंगलवार सुबह आठ बजे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिसमें सवार 50 में से 35 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं.
जबलपुर: चरगवां थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घुघरी गांव के पास मंगलवार सुबह आठ बजे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिसमें सवार 50 में से 35 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.
सभी मजदूर कोहला से मटर तोड़ने शहपुरा जा रहे थे. इसी दौरान घुघरी के पास उनका वाहन पलट गया. घटना के बाद वाहन मालिक मुल्लू राय और चालक मौके से फरार हो गए हैं. वाहन में 12 वर्षीय बालिका से लेकर महिलाएं और पुरुष सवार थे, घायलों में 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेहद अनोखी होती है यहां की गोवर्धन पूजा, खौलते दूध में नहाते हैं पुजारी... जानिए कहां का है मामला
समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, लोगों ने अपने वाहन से छोड़ा
घटना के बाद मौके पर जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल भेजा. अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने घायलों को अपने कंधों पर उठाया और अस्पताल की तरफ दौड़े पड़े.
पीठ पर लादकर भेजा अस्पताल
इस दौरान 57 साल के एएसआई संतोष सेन ने घायलों को पीठ पर लादा और अस्पताल भेजा. बता दें कि संतोष सेन का कुछ साल पहले एनकाउंटर के दौरान एक हाथ खराब हो चुका है, इसके बाद भी उन्होंने घायलों की पीड़ा महसूस की और उन्हें वार्ड तक पहुंचाने में जी जान लगा दी.
ये भी पढ़ें UPPSC सीडीएस-(1) 2021 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें: औलाद की चाह में उठवाई पड़ोसी की मासूम बेटी, बेरहमी से हत्या के बाद पकाकर खा गए कलेजा
ये भी पढ़ें: फेसबुक से महिला को फांसा, फिर झांसा देकर अलग-अलग खातों में डलवाने लगे पैसे, 8 लाख की ठगी
WATCH LIVE TV