UPPSC सीडीएस-(1) 2021 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787314

UPPSC सीडीएस-(1) 2021 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

यूपीएससी (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीडीएस (CDS) (1) 2021 परीक्षा के जरिए कुल 345 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: यूपीएससी (UPSC) सीडीएस (CDS) (1) 2021 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 17 नवंबर है.  जो अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) सीडीएस (CDS) (1) एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. यूपीएससी (UPSC) सीडीएस (CDS) (1) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर दी गई जानकारी पढ़ लें, क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

फेसबुक से महिला को फांसा, फिर झांसा देकर अलग-अलग खातों में डलवाने लगे पैसे, 8 लाख की ठगी 

यूपीएससी (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीडीएस (CDS) (1) 2021 परीक्षा के जरिए कुल 345 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में की जाएंगी. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है. 

यूपीएससी (UPSC) सीडीएस (CDS) (1) एग्जाम के लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर 2020 को जारी किया  गया था. इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि यूपीएससी की तरफ से सीडीएस एग्जाम एक वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम फरवरी-मार्च में आयोजित होता है, जबकि दूसरा एग्जाम मई-जून में आयोजित किया जाता है. 

HSSC ने पटवारी के पदों पर निकाली है वेकेंसी

यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन :UPSC CDS 1 exam 2021 How to apply
1-यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम का फॉर्म भरें,
4- यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रति लेकर अपने पास रख लें. 

ये भी पढ़ें- 

Video: बबूल का पेड़ काटा तो गवानी पड़ी जान, देखिए LIVE MURDER

VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार​

VIDEO:सावधान!...टोल प्लाजा पर रुकते ही चंद सेकेंड में टूट पड़े बदमाश, लूट के बाद किया जानलेवा हमला​

WATCH LIVE TV-

Trending news