इंदौर: शहर से एक ऐसी खबर आयी है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है. यहां पर 60 साल की एक बुजुर्ग महिला ने एसिड पी लिया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 5 साल की मासूम बच्ची की एक बात का दादी ने इतना तनाव ले लिया कि उन्होंने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FB LIVE पर आत्महत्या कर रहा था शख्स, 7,695 KM दूर से मुंबई पुलिस को आया फोन, बच गई जान


आपने सारे अमरूद खा लिए
दरअसल 5 साल की मासूम बच्ची ने अपनी दादी से यह कह दिया था कि आपने तो पेड़ पर लगे सभी अमरूद खा लिए हैं. पोती की यह बात दादी को बहुत बुरी लगी कि उन्होंने गुस्से में एसिड ही पी लिया. जिले की बेटमा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 


इतनी छोटी होकर ताना मार रही
मृतक महिला के बेटे ने बताया कि मेरी बेटी अपनी दादी के साथ बैठी थी. बेटी ने मां से हंसी मजाक में यह कहा कि आपने तो सारे अमरूद खा लिए, इस पर मां नाराज हो गई और बोली कि मैंने अकेले ने सारे अमरूद नहीं खाए है, इतनी छोटी होकर तुम मुझे ताना मार रही हो.  


अगर आपने सपने में इस जानवर को देखा तो मिल सकता है बहुत सारा धन, जानिए इसका मतलब


पुलिस जुटी जांच में
 बेटमा चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला का नाम मीराबाई 60 वर्षीय है. जो बेटमा थाना क्षेत्र में आने वाले मंत्री नगर में रहती थी. यहां 5 साल की बच्ची ने दादी को सारे अमरूद खाने के लिए बोल दिया था, उससे नाराज होकर उन्होंने एडिस पी लिया था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.


WATCH LIVE TV