फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स का नाम ज्ञानेश्वर पाटिल है.
Trending Photos
धुलेः महाराष्ट्र के धुले जिले का रहने वाले एक शख्स ने फेसबुक लाइव किया और अपना गला ब्लेड से काटकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा. हालांकि फेसबुक अधिकारियों और मुंबई पुलिस ने समय रहते उसकी जान बचा ली.
बीजेपी MP की गाड़ी पर किसानों ने फेंकी मटर, कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता से हुई जमकर बहस
दरअसल आयरलैंड स्थित फेसबुक ऑफिस स्टाफ को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस को सूचना दी. फिर मुंबई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मिनटों में उस शख्स की लोकेशन ढूंढ निकाली और धुले पुलिस को सूचित कर उसकी जान बचा ली.
रात को आयरलैंड से आया फोन
फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स का नाम ज्ञानेश्वर पाटिल है. उसकी मां धुले पुलिस में होम गार्ड हैं. मुंबई पुलिस साइबर सेल की DCP को सोमवार रात 8ः10 बजे 7,695 KM दूर आयरलैंड से फेसबुक रिप्रेजेंटेटिव का फोन आया. उसने DCP को बताया कि आपके लोकेशन में एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव होकर अपना गला काट लिया है. अगर उसकी तुरंत मदद की जाए तो जान बचाई जा सकती है.
इस तरीके से बची जान
डीसीपी ने तुरंत अपने अधिकारियों को शख्स का लोकेशन पता लगाने के लिए कहा. रात 8ः30 बजे साइबर सेल ने पता लगा लिया कि वह धुले की भोई सोसाइटी में रहता है. फिर साइबर सेल ने धुले पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी दी. रात 9 बजे के करीब स्थानीय पुलिस ने शख्स को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और इस तरह उसकी जान बच गई.
मुंबई पुलिस ने रतन टाटा को भेजा गाड़ी का चालान, लेकिन फिर फर्जीवाड़ा आ गया सामने
फेसबुक कैसे करता है डिटेक्ट?
साल 2017 में फेसबुक ने एक तकनीक लॉन्च की थी. इस तकनीके से पता लगाया जा सकता है कि फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले की मन की स्थिति कैसी है. इस तकनीक के जरिए एनालिसस कर पता लगा सकता है कि व्यक्ति सुसाइड जैसी सोच रखता है या नहीं. इस तकनीक में खून को डिटेक्ट कर अलर्ट भेजने का सिस्टम भी है. इसकी वजह से ही धुले का मामला फेसबुक कर्मचारियों के संज्ञान में आ सका है.
WATCH LIVE TV