भूपेश बघेल सरकार का लाखों कर्मचारियों को होली Gift, तीसरी किश्त के एरियर के भुगतान का आदेश जारी
7वें वेतनमान के तहत एरियर के भुगतान की घोषणा प्रदेश की बघेल सरकार ने 6 किश्तों में देने का वादा किया था. दो किश्तों का भुगतान कोरोना महामारी से पहले किया जा चुका था.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश की बघेल सरकार ने 7वें वेतनमान के तहत एरियर की तीसरी किश्त के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 1.81 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि एरियर के दो किश्त का भुगतान कर्मचारियों को पहले ही किया जा चुका है.
CM भूपेश किसानों के खाते में डालेंगे 1111 करोड़ की राशि, इन दो योजनाओं का मिलेगा लाभ
6 किश्तों में भुगतान का हुआ था आदेश
7वें वेतनमान के तहत एरियर के भुगतान की घोषणा प्रदेश की बघेल सरकार ने 6 किश्तों में देने का वादा किया था. दो किश्तों का भुगतान कोरोना महामारी से पहले किया जा चुका था. जबकि बची हुई किश्तों के भुगतान को कोरोना की वजह से रोक दिया गया था. लेकिन अब तीसरी किश्त के रूप में 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए एरियर का भुगतान किया जाएगा.
अप्रैल में बढ़कर मिलेगी सैलरी
बघेल सरकार के इस फैसले के बाद संबंधित विभागों द्वारा एरियर के भुगतान की तैयारी की जा रही है. अप्रैल महीने में प्रदेश के 1.81 से ज्यादा कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी. क्योंकि एरियर जोड़कर दिया जाएगा. हालांकि इस फैसले से राज्य की बघेल सरकार पर लगभग 360 करोड़ का अतिरिक्त भार जरूर आएगा.
SSC MTS 2021: मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई
सरकार के फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर
बघेल सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों के हित में बताया है. आपको बता दें कि रुकी हुई किश्त की भुगतान को लेकर राज्य कर्मचारी कई बार सरकार से मांग कर चुके थे.
किसानों के लिए 1129 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी, कर्ज चुकाने की लास्ट डेट 1 महीने बढ़ी
सड़कों पर जाकर CM शिवराज ने लोगों को अपने हाथों से पहनाए मास्क, हाथ जोड़कर कही ये बात
WATCH LIVE TV