दिवाली-होली तक 10 हजार एडवांस का सरकार ने बनाया प्लान, कर्मचारी ऐसे उठा सकेंगे लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों को की दीवाली खास हो सकती है. उनके लिए मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में 10 हजार रुपये का एडवांस दे रही है. खास बात है कि इस पर किसी तरह का कर्मचारियों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को की दीवाली खास हो सकती है. उनके लिए मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में 10 हजार रुपये का एडवांस दे रही है. खास बात है कि इस पर किसी तरह का कर्मचारियों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. इस एडवांस से मोदी सरकार ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों के हाथ में पैसा देकर कोरोना संकट में बिगड़ी अर्थव्यस्था को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में काम कर रही है.
होली तक ले सकते हैं लाभ
दिवाली के बाद भी कर्मचारियों को एडवांस 10 हजार रुपये का फायदा मिलता रहेगा. मोदी सरकार सरकार एडवांस मनी को प्रीपेड रुपे कार्ड के रूप में ऑफर कर रही है. प्रीपेड रुपे कार्ड 31 मार्च, 2021 तक एक्टिव रहेगा. यानी इस रकम को 31 मार्च, 2021 तक खर्च किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने दीपावली से पहले दी बड़ी सौगात, इन 75 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
30 लाख कर्मचारियों को हो सकता फायदा
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार एडवांस के अलावा 30 लाख से ज्यादा नॉन गैजेस्टेड कर्मचारियों को बोनस भी दी है. कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बोनस जारी कर दिया गया है. लाखों कर्मचारियों को दशहरे से पहले ही बोनस मिल गया है. सरकार ने इस साल कर्मचारियों को एलटीसी के एवज में कैश वाउचर भी ऑफर किए हैं.
LTC के बदले ले सकते हैं सामान
रुपे कार्ड में मिले 10 हजार से शॉपिंग से लेकर हवाई यात्रा का टिकट भी बुक किया जा सकता है. वहीं कर्मचारी एलटीसी की छुट्टियों के बदले रेल या हवाई किराए के 3 गुना के बराबर मूल्य का सामान या सेवा खरीद सकते हैं. यानी की बिना किसी जगह की यात्रा किए आप टैक्स बचत का लाभ ले सकते हैं. वहीं ऐसा जिन सामान पर जीएसटी 12 फीसदी या इससे ज्यादा हो, कर्मचारी उन्हें ही कैश वाउचर स्कीम के जरिए खरीद सकते हैं.
WATCH LIVE TV