रतलाम: गेहूं के खेत में कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बाजना में गांजे की खेती करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है.
रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस ने बाजना में गांजे की खेती करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कांतिलाल के खेत में गेहूं की खेती के बीच गांजे के 580 पौधे जब्त किए हैं.
दरअसल रतलाम जिले के एसपी गौरव तिवारी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा कला में कांतिलाल गांजे की खेती करता है. इसी सूचना के आधार पर एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एक टीम बनाकर उसे इमलीपाड़ा कला के लिए रवाना किया. जहां जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, जांच टीम ने कांतिलाल उर्फ कान्तु के खेत से गांजे के 580 हरे पौधे जब्त किए हैं. जिसका वजन 10 किलो है. पुलिस के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 40 हजार है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजे की खेती में केवल कांतिलाल शामिल था, या फिर किसी और का भी हाथ था.