रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस ने बाजना में गांजे की खेती करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कांतिलाल के खेत में गेहूं की खेती के बीच गांजे के 580 पौधे जब्त किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल रतलाम जिले के एसपी गौरव तिवारी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि  बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा कला में कांतिलाल गांजे की खेती करता है. इसी सूचना के आधार पर एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एक टीम बनाकर उसे इमलीपाड़ा कला के लिए रवाना किया. जहां जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया.



पुलिस के अनुसार, जांच टीम ने कांतिलाल उर्फ कान्तु के खेत से गांजे के 580 हरे पौधे जब्त किए हैं. जिसका वजन 10 किलो है. पुलिस के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 40 हजार है.



फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजे की खेती में केवल कांतिलाल शामिल था, या फिर किसी और का भी हाथ था.