बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के जंगलों में सोमवार को सरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) का जवान शहीद हो गया. बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने लिखा कि सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद जवान मुन्ना यादव मूलतः झारखंड के साहेबगंज जिले के ग्राम महादेव गंज निवासी थे.


कोरोना से जंग में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन, कुल 59 संक्रमितों में से 53 हुए ठीक


बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा शहीद जवान मुन्ना यादव के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में गार्ड ऑफ ऑनर देकर हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक निवास भेजा जाएगा. 


बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि सुरक्षाबलों को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बीजापुर के जंगलों में नक्सली एक स्थान पर इकट्ठा हुए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन प्लान किया.


इंदौर: पुलिस जवानों को कोरोना से बचाने के लिए DIG ने शुरू की 'सखा-सखी' पहल


पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगलों की तरफ बढ़े. नक्सली जंगल के बहुत अंदरूनी हिस्से में छिपे हुए थे. सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए.


WATCH LIVE TV