ग्वालियरः डबरा विधानसभा क्षेत्र के एक भाजपा नेता पर युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवती ने घटना 30 नवंबर की बताई है, जबकि उसने पुलिस में मामले की शिकायत 3 दिसंबर को की है. जानकारी के अनुसार डबरा  थाना क्षेत्र के टेकनपुर इलाके में होटल चलाने वाले व्यक्ति का वहां के एक भाजपा नेता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसे लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईकोर्ट जज बन सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, अब बंटी-बबली पकड़ाए


होटल संचालक की बेटी का अपहरण कर गैंगरेप का आरोप
एसएसपी जयराज कुबेर ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि होटल संचालक का आरोप है कि बीते 30 नवंबर को उसे और उसकी बेटी को स्थानीय भाजपा नेता अगवा करा लिया. किसी अनजान स्थान पर ले गए और बेटी के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया. होटल संचालक की लड़की ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. पुलिस ने भाजपा नेता समेत 4 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं फरियादी पक्ष के खिलाफ भी डबरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली लड़की का मेडिकल भी कराया है.


मानवता शर्मसारः खून से लथपथ मिली थी 9 माह के मासूम की लाश, 12 घंटे बाद भी पहचान नसीब नहीं


पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
एसएसपी के मुताबिक चार आरोपियों में एक अज्ञात है जिसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता के परिवार का एक सदस्य पहले से ही ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है. उन्होंने बताया कि दोनों प्रकरणों में जांच की जा रही है. इधर भाजपा नेता पर मामला दर्ज होने के करीब 6 घंटे बाद एक दूसरी महिला डबरा थाने पहुंच गई. उसने भी अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही. इस महिला ने भाजपा नेता व अन्य 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाली युवती के परिवार के 2 सदस्यों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में भी महिला से लिखित शिकायत लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.


WATCH LIVE TV