अंधविश्वास के चलते काल बनी मां, अपने ही बेटे की चढ़ा दी बलि
आरोपी महिला सुनिया बाई को कुछ सालों से दैवीय प्रभाव का अहसास होता था.जिसके कारण उसने ये कदम उठाया.महिला अक्सर कहती थी कि इसे मारना है या उसे मारना है.
पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक मां ने अपने 24 साल के बेटे को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि मां ने अंधविश्वास के चलते देवी मां को खुश करने के लिए सोते हुए अपने बेटे के गले में कुल्हाड़ी से वार करके उसकी बलि दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस तैनात है और महिला की गिरफ्तारी कर ली गई है.
पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोहनी गांव में सुनिया बाई लोधी ने अपने बेटे द्वारका लोधी (24) के गले पर कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी है.उन्होंने बताया कि मौके से कुल्हाड़ी बरामद की गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मुरैना में बोले होते तो जिंदा नहीं जाते, BJP प्रत्याशी का कमलनाथ को लेकर बयान
गांव वालों का कहना है कि आरोपी महिला सुनिया बाई को कुछ सालों से दैवीय प्रभाव का अहसास होता था.जिसके कारण उसने ये कदम उठाया. महिला कई बार कहती थी कि इसे मारना है या उसे मारना है.
Watch LIVE TV-