मुरैना में बोले होते तो जिंदा नहीं जाते, BJP प्रत्याशी का कमलनाथ को लेकर बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh771063

मुरैना में बोले होते तो जिंदा नहीं जाते, BJP प्रत्याशी का कमलनाथ को लेकर बयान

पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले डबरा की चुनाव सभा में भाषण दिया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई. यहां तक उनकी शिकायत चुनाव आयोग में भी कर दी

गिर्राज सिंह दंडौतिया

दिमनीः मध्य प्रदेश में उपचुनाव का दौर इन दिनों इमरती देवी और कमलनाथ के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. लेकिन इन सब के बीच बीजेपी के दिमनी सीट से प्रत्याशी गिर्राज सिंह दंडौतिया ने मुरैना में एक सभा के दौरान इमरती देवी के लिए कमलनाथ को धमकी दे डाली. उन्होंने जनता को संभोदित करते हुए कहा कि अगर कमलनाथ ने दलित की बेटी इमरती देवी का अपमान दिमनी या मुरैना में किया होता तो अब तक उनका सिर कलम कर दिया जाता. 

ये भी पढ़ेंः- MP उपचुनाव 2020: ग्वालियर-चंबल में पायलट की होगी लैंडिंग, प्रियंका भी ठोकेंगी ताल

दिमनी में ऐसा बोलने वाले का सर काट देते
बीजेपी प्रत्याशी ने साथ ही कहा कि अगर मुरैना चंबल में ऐसा कोई कह दे तो उसका सिर काट के कत्ल कर दिया जाता. उन्होंने साथ ही दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए बोला कि घर में बहु लाने की उम्र में दिग्विजय सिंह ने खुद शादी की थी. ऐसे तो उनका चरित्र है. प्रदेश सरकार में कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडौतिया ने कहा कि इमरती देवी हमारी जाति की बहन बेटी है, उनका अपमान यहां किए होते तो कमलनाथ को पता चल जाता. 

ये भी पढ़ेंः- 800 साल पुराने 'अधूरे' मंदिर में इच्छाएं पूरी करने पहुंच रहे 4 राज्यों के श्रद्धालु

कमलनाथ के आइटम बोलने के बाद शुरू हुआ बवाल
दरअसल, पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले डबरा की चुनाव सभा में भाषण दिया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई. यहां तक कि उनकी शिकायत चुनाव आयोग में भी कर दी. जिसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मौन धरना प्रदर्शन भी किया था. और अब बीजेपी की दिमनी सीट से प्रत्याशी ने कमलनाथ को बंगाली बताते हुए उन्हें अपने शब्द वापस लेने के लिए कहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news