पेशी से पहले बनाया ऐसा बहाना फिर हथकड़ी समेत भागा
खरगोन सब-इंस्पेक्टर श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी खरगोन के जामली गांव का निवासी है. लड़ाई-झगड़े के आरोप में उसका चलान किया गया था. जिसमें बुधवार को उसकी पेशी थी.
राकेश/खरगोन: खरगोन एसडीएम कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ भागे धारा 151 के आरोपी जयपाल राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मांगरुल रोड से हुई है. पुलिस की उपस्थिति में कोर्ट से आरोपी के भागने से पुलिस पर भी सवालियां निशान खड़े हो गए थे.
दोस्तों और सरकार ने दिखाया था दम लेकिन कोरोना से जंग में वॉरियर डॉ शुभम की सांसें टूटीं...
खरगोन सब-इंस्पेक्टर श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी खरगोन के जामली गांव का निवासी है. लड़ाई-झगड़े के आरोप में उसका चलान किया गया था. जिसमें बुधवार को उसकी पेशी थी. इस दौरान वह बाथरूम करने का बहाना करने लगा. जब पुलिस ने उसे बाथरूम के लिए भेजा तो वह हथकड़ी के साथ फरार हो गया.
अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने किया भावुक करने वाला ट्वीट
खरगोन सब-इंस्पेक्टर श्यामसिंह के मुताबिक आरोपी जयपाल राजपूत को गिरफ्तार किया जा सके, इसके लिए पुलिस ने पूरे जिले के थानों को सूचना दे थी. हालांकि डेढ़ घंटे के सर्च अभियान के बाद उसे मांगरुल रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.
Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
Watch Live TV-