कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का बुधवार तड़के निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट के जरिए दी.
Trending Photos
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के पुराने साथी अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख जताया है. मोतीलाल वोरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. यह क्षति देश के लिए, पूरे कांग्रेस परिवार व निजी रूप से मेरे लिए अपूरणीय क्षति है. निशब्द हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व उनके परिवार को सहनशीलता प्रदान करे."
बता दें कि कोरोना के संक्रमित कांग्रेस के वरिष्ट नेता अहमद पटेल का आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट के जरिए दी. इसके साथ ही फैजल ने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की. अहमद पटेल के निधन पर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल के निधन का दुःखद समाचार मिला है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें, मैं यही प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
कमलनाथ का ट्वीट
मेरे बेहद करीबी मित्र, वर्षों के साथी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल के दुखद निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
उनका निधन मेरे लिये बेहद व्यक्तिगत क्षति है।
उनका असमय चले जाना कांग्रेस परिवार के लिये ऐसी क्षति है जो सदैव अपूर्णीय है।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। pic.twitter.com/rNHDlGccmV
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 25, 2020
भूपेश बघेल का ट्वीट
कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।
उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2020
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
अहमद भाई बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे और कहीं पर भी रहें, नमाज़ पढ़ने से कभी नहीं चूकते थे।
आज देव उठनी एकादशी भी है जिसका सनातन धर्म में बहुत महत्व है।अल्लाह उन्हें जन्नतउल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाएँ।
आमीन। #AhmedPatel https://t.co/M9SmtimbZ1— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 25, 2020
एक महीने पहले हुआ था कोरोना
अहमद पटेल को तकरीबन एक महीने पहले कोरोना हुआ था. इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था. इस दौरान अहमद पटेल के कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अहमद पटेल (Ahmed Patel Passes Away) का निधन हो गया.
सोनिया गांधी के थे प्रमुख सलाहकार
बता दें कि गुजरात से आने वाले अहमद पटेल (Ahmed Patel) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव थे. वे एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिनका 10 जनपथ में सीधा आना-जाना था. वे सोनिया-राहुल के वफादार होने के साथ ही पार्टी में सबसे कद्दावर राजनेता भी थे. कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों और संकेतों को उन्हीं के जरिए दूसरे बड़े नेताओं तक पहुंचाया जाता था.
WATCH LIVE TV