भोपाल: लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच आखिरकार रविवार दोपहर 12:30 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली.  मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी और नई ऊर्जा के साथ काम करूंगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 2018 में सिंधिया के चेहरे पर कांग्रेस सरकार बनी थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया की मेहनत और जिम्मेदारी को नहीं समझा, इसलिए कांग्रेस की आज प्रदेश में यह हालत हो गई है और इसके लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो नए मंत्रियों के साथ शिवराज कैबिनेट में सदस्यों की संख्या 30 हुई, जानें किसके पास कौन सा मंत्रालय?


कैबिनेट विस्तार के बाद विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी नेता विश्वास सांरग ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत दोनों बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी में मंत्री पद के दावोदारों को लेकर कोई चुनौती नहीं है. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले इंटरनेशनल लीडर है और कुछ भी बोल सकते हैं.



कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज
शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद पूर्व जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के कोटे के दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं एवं बीजेपी के कर्मठ वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के लिए दया व्यक्त करता हूं. 


इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस


VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह


ATM ठग! लोगों पर नजर रखते, शातिर तरीके से कार्ड बदलते फिर खाली कर देते थे अकाउंट


WATCH LIVE TV