SC की फटकार का असर: विधायक रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए DIG ने संभाला मोर्चा
डीआईजी आरएस डेहरिया ने शनिवार को दमोह जिले का मोर्चा संभाला. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. वहीं दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं.
दमोह: कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी गोविंद सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई है. डीआईजी आरएस डेहरिया ने शनिवार को दमोह जिले का मोर्चा संभाला. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. वहीं दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं. गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी हटा के नेतृत्व में पहले से टीम गठित है.
बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान पर CM शिवराज का बयान, मुआवजे को लेकर कही ये बात
डीआईजी डेहरिया ने शनिवार को इस मामले में टीम से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने एसपी के अवकाश पर होने के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह से पूरे प्रकरण की जानकारी तलब की है. इस मामले में उच्चतम न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने पर मध्य प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्यों पूछा- जंगल राज है या कानून का शासन?
दिवंगत कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के बेटे ने अपने पिता की हत्या के मामले में स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को अपने पिता की हत्या का आरोपी बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश डीजीपी को पिछली सुनवाई में निर्देश दिया था कि वह गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ऐसा करने में नाकाम रही थी.
महिला सांसद के लेटर पैड से फर्जीवाड़ा, पकड़े जाने पर रिश्वत की पेशकश, गुस्ताख अफसर पर FIR दर्ज
बीते शुक्रवार को इस केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह ने घटनाक्रम पर हैरानी जताई और मध्य प्रदेश सरकार से पूछा था कि राज्य में कानून का शासन है या जंगल राज? सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि एमपी सरकार को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि वह संविधान के तहत शासन नहीं चला सकती. शीर्ष अदालत ने एमपी के डीजीपी को एक बार फिर निर्देश दिए कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को गिरफ्तार करें.
शिप्रा नदी में विस्फोट का मामला: ONGC की टीम ने शुरू की जांच, पानी और मिट्टी के लिए सैंपल
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि गोविंद सिंह ठाकुर फरार चल रहा है, पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है. शीर्ष अदालत ने हटा की निचली अदालत के जज को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिए हैं. आपको बता दें कि हटा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ही गोविंद सिंह ठाकुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक रामबाई के पति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के लिए उन्हें दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान से धमकी मिल रही है.
WATCH LIVE TV