जांच टीम में शामिल भू-वैज्ञानिक वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी सिर्फ सैंपल लिए गए हैं. इतनी जल्दी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा. इसलिए मामले की जांच चरण बद्ध तरीके से की जाएगी. इसके बाद ही कुछ पाना संभव होगा. उन्होंने कहा कि अभी जो भी स्पॉट देखे गए हैं.
Trending Photos
उज्जैन: बीते दिनों उज्जैन के शिप्रा नदी में हुए विस्फोट की जांच ONGC ने शुरू कर दी है. रविवार को देहरादून से ONGC की दो सदस्यीय टीम उज्जैन पहुंची. टीम में महाप्रबंधक अमित सक्सेना और वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय एन लाल शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक टीम ने कई जगहों से पानी और नदी के अंदर की मिट्टी के सैंपल लिए हैं. बताया जाता है कि शुरुआती जांच में टीम को पानी में किसी गैस की रिसाव का क्लू नहीं मिला है.
जांच टीम में शामिल भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी सिर्फ सैंपल लिए गए हैं. इतनी जल्दी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा. इसलिए मामले की जांच चरण बद्ध तरीके से की जाएगी. इसके बाद ही कुछ पाना संभव होगा. उन्होंने कहा कि अभी जो भी स्पॉट देखे गए हैं, वहां पानी में बुलबुले नहीं निकल रहे हैं और न ही किसी गैस के रिसाव को देखा गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले नदी में हो रहे विस्फोट की जांच जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) भोपाल की टीम भी कर चुकी है. इस टीम द्वारा भी नदी से मिट्टी और पानी के सैंपल लिए गए थे. हालांकि अभी तक GSI टीम की जांच रिपोर्ट नहीं सार्वजनिक नहीं हुई है.
जानें क्या है पूरा मामला
फरवरी के आखिरी और मार्च के पहले सप्ताह में शिप्रा नदीं में एक विस्फोट हुआ था. विस्फोट के बाद धुआं निकलने लगा था. इस घटना से आसपास के रहवासी सहम गए थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी थी. इसके बाद से नदी से धुएं के निकलने की जांच की जा रही है.
ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी पकड़े गए, इनमें एक भाजपा की सक्रिय महिला कार्यकर्ता
भोपाल में Vaccination का टूटा पिछला रिकॉर्ड, एक दिन में 14 हजार को लगा टीका
ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी पकड़े गए, इनमें एक भाजपा की सक्रिय महिला कार्यकर्ता
WATCH LIVE TV