भोपाल: मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बन गया है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं, अब तेंदुओं की संख्या में भी राज्य अव्वल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में वर्तमान में कुल 3421 तेंदुए हैं. इनकी संख्या के मामले में मध्य प्रदेश अब कर्नाटक और महाराष्ट्र से आगे निकल गया है. देश में तेंदुओं की तादात में 60% से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में तेंदुओं की कुल संख्या 12852 हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM शिवराज ने हेयर सैलून संचालक से पूछा दाढ़ी-कटिंग का रेट, कहा-मेरी बहन तुमसे कम नहीं


टाइगर के बाद अब लेपर्ड स्टेट बना मध्य प्रदेश
देश के एक चौथाई तेंदुए (3421) मध्य प्रदेश के जंगलों में हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की. मध्य प्रदेश के बाद कर्नाटक में 1783 और महाराष्ट्र में 1690 तेंदुए हैं. मध्य प्रदेश में तेंदुओं की आबादी में 88 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पहले 2014 में इनकी गणना हुई थी. उस वक्त मध्य प्रदेश में 1817 तेंदुए थे. मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रदेश वासियों और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है. जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है.



MP के इस जिले में वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी, पहले चरण में 8 हजार लोगों को लगेगा टीका


तेंदुओं की संख्या बढ़ी तो PM ने कहा- ग्रेट न्यूज
पीएम मोदी ने मंगलवार को इस मसले पर ट्वीट किया है. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ''ग्रेट न्यूज! शेर और बाघ के बाद अब तेंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी. उन सभी को शुभकामनाएं जो जानवरों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. हमें ये प्रयास जारी रखने होंगे और अपने जानवरों का जीवन सुरक्षित बनाना होगा.''वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये आंकड़े बताते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि पिछले कुछ सालों में शेर, बाघ और तेंदुओं की आबादी में इजाफा वन्यजीव और जैव विविधता की रक्षा का  सबूत है. जावड़ेकर के ट्वीट को शेयर करते हुए अब पीएम मोदी ने भी तेंदुओं की संख्या में इजाफे पर खुशी जाहिर की है.



महज 22 साल की उम्र में फाइटर प्लेन उड़ाएगा नीमच का यह युवा, चचेरे भाई से मिली थी प्रेरणा


देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश के जंगलों में
राष्ट्रीय बाघ आकलन रिपोर्ट 2018 के अनुसार देश में सबसे अधिक 526 बाघ मध्य प्रदेश में हैं, उसे टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. कर्नाटक 524 बाघों के साथ देश में दूसरे स्थान पर है. इससे पहले, 2006 में भी मध्य प्रदेश को 300 बाघों के साथ टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त था. लेकिन 2010 में राज्य के जंगलों में बाघों की संख्या घटकर 257 रह गई थी, जिसके कारण कर्नाटक ने मध्य प्रदेश से ‘टाइगर स्टेट’ का दर्जा छीन लिया था।. तब कर्नाटक में 300 बाघ थे. मध्य प्रदेश में 2014 में बाघों की संख्या बढ़कर 308 हुई. लेकिन कर्नाटक (408) व उत्तराखंड (340) उससे आगे रहे. साल 2018 की गणना में मध्य प्रदेश ने 526 बाघों के साथ इन दोनों राज्यों को पीछे छोड़ते हुए टाइगर स्टेट का दर्जा फिर से हासिल किया.


इस दिन भेजी जाएगी 'PM किसान सम्मान निधि' की 7वीं किस्त, करोड़ों किसानों को होगा फायदा


WATCH LIVE TV