महज 22 साल की उम्र में ही नीमच में रहने वाले आयुष शुक्ला का चयन एयर फोर्स फाइटर पायलट के रूप में हुआ है. आयुष 3 मार्च से कर्नाटक में प्लेन उड़ाने की शुरूआत करेंगे.
Trending Photos
नीमचः नीमच में रहने वाले आयुष शुक्ला ने ऐसा काम किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. आयुष ने महज 22 साल की उम्र में एयर फोर्स की ट्रेनिंग पूरी की है. एयर फोर्स में उनका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है. आयुष अब फाइटर प्लेन उड़ाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने किया था मार्च पास्ट
आयुष शुक्ला ने 19 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने हैदराबाद स्थित डुंडीगल एयर फोर्स एकेडमी में मार्च पास्ट किया था. आयुष अब 3 जनवरी को कर्नाटक के बीदर एयर फोर्स स्टेशन में रिपोर्टिंग करेंगे और यही से उनका एक नया सफर शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः वाह! पांडे जीः 1 लाख 85 हजार पौधे लगाए; गरीब बच्चियों का ब्याह रचवाए, अपने थाने को भी कर देते हैं ग्रीन
कड़ी मेहनत से पाया मुकाम
आयुष का कहना है कि 2011 में उनके कजिन भाई का एनडीए(नेशनल डिफेंस एकेडमी) (NDA) में चयन हुआ था. जिसके बाद उनके मन में भी एयर फोर्स में जाने की ललक शुरू हो गयी. आयुष ने पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई शुरू कर दी. हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए की परीक्षा दी, जिसमें आयुष का चयन हुआ और 2017 से पुणे (खड़गवासला) में तीन साल ट्रेनिंग की. जिसके बाद आयुष ने हैदराबाद में 109 साथियों के साथ एक साल की ट्रेनिंग पूरी की. इनमें आयुष सहित 35 का चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ. इस तरह चार सार की ट्रेनिंग में आयुष का चयन एयर फोर्स में हुआ.
18 हजार किमी ऊंचाई तक उड़ाया प्लेन
आयुष ने बताया कि उसने हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग के दौरान 150 घंटे ट्रेनर प्लेन को 18 हजार किमी ऊंचाई तक उड़ाया. इस दौरान उसने पहली बार प्लेन को 1 घंटे तक भी उड़ाया था. यह ट्रेनिंग बहुत कठिन थी. लेकिन देश सेवा के लिए वह हमेशा तैयार रहेगा. आयुष ने कहा कि उसके पिता श्रीशंकर शुक्ला और माता सीमा शुक्ला शिक्षक है. माता-पिता की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाया है.
ये भी पढ़ेंः बाबा का ढाबाः गुमटी से रेस्तरां तक पहुंचे कांता प्रसाद, CCTV कैमरे लगा ठाठ से संभाल रहे कैश काउंटर
पहला पड़ाव पूरा
आयुष ने कहा कि देश की सेवा के लिए उसने जो संकल्प लिया था उसका पहला पड़ाव पूरा हो गया है. जब तक सेना में रहूंगा देश सेवा करूंगा. आयुष ने कहा कि युवाओं को एनडीए में जाने के लिए प्रयास करना चाहिए. हमारे शहर नीमच में (नेशनल डिफेंस एकेडमी) एनडीए के बारे में विद्यार्थियों व युवाओं को जानकारी नहीं मिलती. इसके लिए शासन, प्रशासन को प्रयास करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें अपना भविष्य बना सकें, क्योंकि इसमें भविष्य अच्छा और नौकरी की पूरी गारंटी रहती है.
नीमच की एक बेटी का पहले भी हो चुका है एयर फोर्स में चयन
बता दें कि नीमच जिले की एक बेटी का चयन पहले भी एयरफोर्स में हो चुका है. नीमच के रहने वाले निवासी सुरेश गंगवाल की 23 वर्षीय बेटी आंचल ने भी एयर फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 20 जून 2020 को 123 कैडेट्स के साथ एयर फोर्स में कमिशनिंग की. खास बात यह है कि आंचल के पिता चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं. आंचल ने सब इंस्पेक्टर और लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर एयर फोर्स में जाने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ेंः पानी में कैसे तैरे राम नाम के पत्थर, मन की गति से कैसे उड़ा पुष्पक विमान? इस यूनिवर्सिटी के छात्र ढूंढेंगे जवाब
ये भी देखेंः Video: टीएस सिंहदेव ने मांगी मन्नत, बोले-पूरी होने पर 101 बकरे भेंट चढ़ाऊंगा
आगर में अक्षय कुमार बने शहंशाह, गुलाबी लहंगे में डांस करते नजर आईं. देखें VIDEO
WATCH LIVE TV