भोपाल: मध्य प्रदेश में कृषि विभाग अधिकारियों के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की गई परीक्षा को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आरोप पर घोटले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत


कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है कि एग्जाम में एक ही अंचल के अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं. इसलिए भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है. इसलिए मामले की जांच कराई जा रही है. 


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) की तरफ से कृषि अधिकारियों के 863 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 


MP में आज 2 मिनट के लिए बजेगा सायरन, कोरोना के खिलाफ लोग लेंगे 'संकल्प'


आपको बता दें कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि लिखित परीक्षा की टॉप-10 में लिस्ट में ग्वालियर-चंबल संभाग के अभ्यर्थियों को जगह मिली है. जो कि चौंकाने वाली बात है. इसलिए मामले की जांच की जानी चाहिए. साथ ही इसको लेकर अभ्यर्थियों ने बीते दिनों प्रदर्शन भी किया था. 


'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO


WATCH LIVE TV