ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871046

ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत

ग्वालियर सड़क हादसा (Gwalior Road Accident): मुरैना रोड के पास ऑटो सवार करीब 12 सवारी भर के ले जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही बस से टक्कर के बाद यह हादसा हो गया.

ग्वालियर सड़क हादसा

ग्वालियर: Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट के सामने ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 12 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं. ये महिलाएं पुरानी छावनी स्टोन पार्क स्थित पोषण आहार के किचन से काम करके लौट रही थीं. सूचना मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पीएम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की.

fallback

 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इन महिलाओं को पोषण आहार ठेकेदार ने मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था. महिलाएं दो ऑटो से वापस लौट रही थीं. लेकिन इसी बीच एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया. जिसकी वजह से सभी महिलाएं एक ही ऑटो में बैठ गईं.

fallback

 

इसके बाद बाद वाहन एक बस से आनंदपुर ट्रस्ट के सामने टकरा गया. जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया.

fallback

 

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक एसपी अमित संघी ने बताया कि हादसा आनंदपुर ट्रस्ट के सामने हुआ. जबकि ऑटो रिक्शा ग्वालियर से जा रहा था और बस मुरार से आ रही थी. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

CM शिवराज ने मृतकों को दी 4-4 लाख देने की घोषणा

 

यह भी देखेंः-  कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO

यह भी पढ़ेंः-CM शिवराज आज 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण, खाते में भेजेंगे 10-10 हजार रुपए

WATCH LIVE TV

Trending news