हरदाः आपने अब तक एक ही युवक या युवती की दो शादियों के कई मामले सुने होंगे. लेकिन हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे है, जहां एक लड़के और लड़की ने एक साल में तीन बार शादी की. सुनने में थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन यह मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की ने लगाया रेप का आरोप
दरअसल, हरदा जिले के खाद्य विभाग में पदस्थ अमित साहू एक लड़की के साथ लिव इन में रहते थे. कुछ दिन साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन आपसी मनमुटाव के बाद वे अलग-अलग रहने लगे. इस बीच एक दिन लड़की ने पुलिस थाने में अमित के खिलाफ  दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जब पुलिस अमित के घर पहुंची तो उसने बताया कि वह लड़की उसकी पत्नी है और अमित ने पुलिस के सामने शादी के सबूत भी पेश कर दिए. अमित की बहन ने भी दोनों की शादी होने की बात बताई.


ये भी पढ़ेंः हौसले के पैरों से 7 फेरेः बैसाखी के सहारे दूल्हा, व्हील चेयर पर दुल्हन, जिंदगीभर का गठबंधन


पुलिस ने कराई सुलह
अमित की तरफ से बताए गए प्रूफ के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों सच में पति पत्नी निकले. लेकिन आपसी झगड़े के चलते लड़की ने अमित पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को समझाया और उन्हे साथ रहने के लिए मनाया और दोनों की शादी कराई. लेकिन यही फिर से ट्विस्ट आया.



दोनों ने स्वीकार की तीसरी शादी की बात
अमित और लड़की ने बताया कि वे दोनों पिछले कई सालों से लिव इन में साथ रह रहे थे. अब वे तीसरी बार शादी कर रहे हैं. दोनों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. जहां पहली बार 27 जुलाई 2020 को दोनों ने स्टांप पेपर के जरिए पहली बार शादी की. फिर 29 सितंबर को दोनों ने हरदा एसडीएम कोर्ट में पहुंचकर कानूनी हिसाब से शादी की. लेकिन साथ रहते हुए उनमें झगड़ा हो गया और वे अलग-अलग रहने लगे. लेकिन अब पुलिस की सुलह के बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से तीसरी बार शादी की है. 


ये भी पढ़ेंः मंदिर में चोरी की फिर वहीं सो गया, पुलिस ने उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड है


13 दिसंबर को हुई तीसरी शादी
पुलिस के समझाने के बाद 13 दिसंबर को पुलिस के सामने ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक साथ रहने की कसम भी खाई. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियो ने भी मिठाई खिलाकर दोनों को बधाई दी है. हालांकि दोनों का कहना था कि अब तक उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से नहीं हुई थी इसलिए यह शादी जरुरी थी. वही इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे हरदा जिले में हो रही है. 


ये भी पढ़ेंः फिल्मकारों की पसंद बन रहा मध्य प्रदेश, 3 फिल्मों की शूटिंग करेंगे राजकुमार संतोषी


ये भी देखेंः ठाठ बाट के साथ निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी, देखें VIDEO


ये भी देखेंः कुत्ते ने निकाली ऐसी आवाज, लोग बार-बार देख रहे यह VIDEO


WATCH LIVE TV