Bhopal Uttar Vidhan Shaba Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी ने सत्ता में फिर वापसी कर ली है. लेकिन भोपाल उत्तर से जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. यहां से कांग्रेस के आतिफ आरिफ अकील ने चुनाव जीता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राजधानी भोपाल की 'भोपाल उत्तर' विधानसभा सीट कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील 1998 से लगातार यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह बेटे आतिफ अकील को चुनाव लड़ाया था, जिससे नाराज होकर उनके चाचा आमिर अकील यहां से निर्दलीय चुनाव लड़े हैं. वहीं बीजेपी ने यहां पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उतारा था. 


2023 में भी कांंग्रेस को मिली जीत
कांग्रेस-  आतिफ आरिफ अकील- 96125 
बीजेपी- 69138
कांग्रेस 26987 वोटों से जीती


2018 में कांग्रेस को मिली थी बड़ी जीत 


2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के आरिफ अकील के खिलाफ पूर्व विधायक रसूल अहमद सिद्दीकी की बेटी फातिमा रसूल सिद्दीकी को मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें आरिफ अकील के हाथों 34,857 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने आरिफ बेग को उतारा था, लेकिन उन्हें भी 6 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.


भोपाल उत्तर में मुकाबला त्रिकोणीय 


भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से सबकी नजरें हैं. बीजेपी के आलोक शर्मा 2008 में इस सीट पर आरिफ अकील से हारे थे. लेकिन इस बार आलोक शर्मा और आतिफ अकील के बीच मुकाबला है, जिसे आमिर की एंट्री ने रोचक बना दिया है. आमिर अकील की क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है.