Guna Chunav Result: गुना से बीजेपी के पन्नालाल शाक्य जीते, कांग्रेस के पंकज कनेरिया हारे
Guna Vidhan Sabha Result: गुना विधानसभा सीट पर बीजेपी के पन्नालाल शाक्य जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के पंकज कनेरिया को 66454 वोटों से हराया. 2018 में बीजेपी के प्रत्याशी गोपीलाल जाटव ने कांग्रेस के चंद्र प्रकाश अहिरवार को भारी मतों के अंतर (लगभग 34 हजार) से हराया था. इस बार भी यह सीट भाजपा के खाते में गई है.
Guna Vidhan Sabha Result: गुना विधानसभा सीट पर बीजेपी के पन्नालाल शाक्य जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के पंकज कनेरिया को 66454 वोटों से हराया. 2018 में बीजेपी के प्रत्याशी गोपीलाल जाटव ने कांग्रेस के चंद्र प्रकाश अहिरवार को भारी मतों के अंतर (लगभग 34 हजार) से हराया था. इस बार भी यह सीट भाजपा के खाते में गई है.