Gwalior East chunav Result 2023: सतीश सिकरवार 15353 वोटों से जीते, पूर्व मंत्री माया सिंह को हराया
Gwalior East chunav Result 2023: ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट विधायक सतीश सिकरवार जीत गए हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री माया सिंह को 15353 वोटों से हरा दिया है. सिकरवार को कुल 100301 वोट मिले, जबकि माया सिंह को 84948 वोट मिल सके. सतीश सिकरवार साल 2020 में पहली बार विधायक चुने गए थे.
Gwalior Purv Vidhan Sabha Result 2023: ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट विधायक सतीश सिकरवार जीत गए हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री माया सिंह को 15353 वोटों से हरा दिया है. सिकरवार को कुल 100301 वोट मिले, जबकि माया सिंह को 84948 वोट मिल सके. सतीश सिकरवार साल 2020 में पहली बार विधायक चुने गए थे.
उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े डॉ सतीश सिकरवार को 49% से ज्यादा वोट मिले, जबकि विधायकी से इस्तीफा देने वाले मुन्नालाल गोयल को 44% वोट मिले थे. सिकरवार ने यह चुनाव 8,555 मतों से जीता था. तीसरे नंबर पर बसपा के महेश बघेल रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि सतीश सिकरवार उपचुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इससे पहले 2018 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.