MP News Live: कमलनाथ का फेसबुक पेज हुआ हैक, कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जा सकते हैं दिल्ली
Live MP News update Today 14 December 2023: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 14 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News update Today 14 December 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Bollywood News:
-अभिनेता श्रेयस तलपड़े को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में हुए भर्तीChhattisgarh Election 2023:
-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य सचिव को क्रियान्वयन के लिए ‘घोषणा पत्र’ सौंपा
-इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थेKamal Nath:
-पूर्व सीएम कमलनाथ का फेसबुक पेज हुआ हैक
-कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए जा रहे हैं वीडियो
-पिछले 1 घंटे में तीन वीडियो की लिंक को किया जा चुका है शेयर
-हैकर ने फेसबुक अकाउंट में कमलनाथ की बायो डिटेल में जाकर वेबसाइट को भी बदलाGwalior News:
-जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे
-हस्तिनापुर गाँव में जमीन को लेकर हुआ झगड़ा
-दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल
-घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में किया भर्ती
-बेहट थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर ग्राम का मामलाSatna News:
-सतना चित्रकूट मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला
-तेज रफ्तार दो बाईकों में टक्कर हो गई
-इस टक्कर में बाईक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है घटना CCTV में कैदRatlam News:
-रेलवे में लंबे सायरन की आवाज से मचा हड़कंप
-इंजन के हॉर्न के चिपक जाने से बजता रहा हॉर्न
-जानकारी मिलते है मिली राहतLatest Indore News in Hindi:
-इंदौर एक बार फिर प्रवासी भारतीय सम्मेलन करने जा रहा है.
-इस बार ये आयोजन सिर्फ़ इंदौर में ही होगा और इसमें इंदौर के बाहर विदेश में रहकर देश और इंदौर का नाम रोशन कर रहे लोगों को बुलाया जाएगा.
-इस सम्मेलन के लिए 40 देशों से लगभग 1000 प्रवासी भारतीयों को संपर्क किया गया है.दो नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली ढेरDewas News:
-तेज रफ्तार टवेरा वाहन पलटा
-दो लोगों की मौके पर मौत
-10 लोग घायल जिनमें से 5 को गंभीर हालत में किया इंदौर रेफरRaipur News:
-दो विधायकों के निष्कासन के बाद पूर्व विधायक पहुंचे सीएम हाऊस
-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे
-विनय जायसवाल और बृहस्पति सिंह के साथ पहुंचे हाऊस
-दोनों को पार्टी ने थोड़ी देर पहले छह साल के लिए किया है निष्कासितBastar News:
बस्तर पुलिस ने उड़ीसा सीमा में गांजा तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ाMP News:
-16वीं विधानसभा के पहले सत्र की अधिसूचना जारी
-18 से 21 दिसंबर तक चलेगा 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र
-18 और 19 दिसंबर को पहले दिन विधायकों का शपथ होगा
-20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का किया जाएगा निर्वाचन
-20 दिसम्बर को ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा
-21 दिसंबर को शासकीय कार्य और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर होगी चर्चाBilaspur News:
-निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है
-कथित कोयला घोटाला मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी
-लेकिन आज सुनवाई अधूरी ही रह गई। जिसके बाद अब जमानत याचिका पर सुनवाई 8 जनवरी को होगीCongress Big News: पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह और डॉ विनय जायसवाल निष्कासित
पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह और डॉ विनय जायसवाल को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता.
6 साल के लिए दोनों पूर्व विधायक निष्कासितBilaspur News: IAS रानू साहू जमानत अर्जी मामला
आज बहस रही अधूरी
अब 8 जनवरी को अगली सुनवाई तय
जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास के सिंगल बेंच में हुई सुनवाईKawardha News: बुलडोजर राज शुरू
कवर्धा विधायक विजय शर्मा डिप्टी सीएम बनने के बाद, कवर्धा में बुलडोजर राज शुरू, खराब और गुणवत्ताहीन सड़क पर कार्यवाही तो वहीं दूसरी ओर शहर में संचालित अवैध बार को किया गया सीलBhopal News:
-डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजधानी में बुलडोजर कार्रवाई
-भाजपा कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर चला बुलडोजर
-आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने का था आरोप
-बीते दिन भोपाल कलेक्टर ने की थी NSA की कार्रवाईGwalior News
- ग्वालियर तेज रफ्तार बाइक पर सवार दंपती के साथ हुआ हादसा।
- सड़क निर्माण का काम कर रही पलवल मशीन में जा घुसी बाइक।
- जेसीबी मशीन की मदद से सड़क निर्माण की मशीन में घुसे दंपती को निकाला बाहर।
- पति पिंटू सिंह निवासी जालौन उत्तर प्रदेश की हुई मौत।
- पत्नी रीना देवी हुई गंभीर रूप से घायल।
- घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
- मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा।
- जालौन उत्तर प्रदेश से ग्वालियर आ रहे थे दंपती।
- बेहट थाना क्षेत्र के दहियापुरा गांव के पास हुआ हादसा।Korba News:
-एसईसीएल के गेवरा खदान में फिर आगजनी
-इस बार 100 टन क्षमता वाले वाटर टैंकर में लगी आग
-आगजनी में टैंकर से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जानMaihar Accident News:
-स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही दो छात्राए हुई सड़क हादसे का शिकार
-दोनों छात्राओ की मौके पर हुई मौत
-तेज रफ़्तार बेलगाम डम्फर वाहन ने मारी ठोंकर
-नादन स्कुल से परीक्षा देकर सायकिल से घर लौट रही थीं दोनों छात्राएPendra News:
-शिक्षक ने किया अपनी ही रिश्तेदार के साथ बलात्कार
-पेंड्रा थाने में धारा 376 के तहत दर्ज हुआ अपराध
-आरोपी शिक्षक टेरशुराम चौधरी गिरफ्तारCM Mohan Yadav strict on borewells
- बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं पर एमपी की मोहन सरकार सख्त.
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश.
- खुले बोरवेल को अभियान चलाकर बंद करने के निर्देश
- कलेक्टरों को कहा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.
- ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें, खुले बोरवेल है उनको अभियान चलाकर बंद करें.
- मध्यप्रदेश में लगातार खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं.
- इसी महीने में दो बच्चे खुले बोरवेल में गिरने से मौत का शिकार हुए...Politics over Mohan Cabinet decision
- मोहन कैबिनेट के फैसले पर बवाल
- लाउडस्पीकर और खुले में मांस को लेकर कांग्रेस पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
- विधायक रामेश्वर शर्मा बोले मंदिर ,चौराहे के आस पास मांस के ठेले लगाए जाते हैं ये स्वागत योग्य फैसला है.
- लाउडस्पीकर को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर रामेश्वर ने कहा कांग्रेस को क्या मस्जिद के लाउडस्पीकर से इतनी मोहब्बत है.
- कांग्रेस कहना क्या चाहती है? क्या सुप्रीम कोर्ट से बड़ी हो गई है कांग्रेस.Gwalior News
- ग्वालियर महिला के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग।
- फायरिंग कर दोनों बदमाश हुए फरार।
- सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करते हुए कैद।
- फरियादी महिला का आरोप।
- देवर पर कराया था दुष्कर्म का मामला दर्ज।
- उसे लेकर राजीनामा करने की दी जा रही थी धमकी।
- महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
- महाराजपुरा थाना क्षेत्र डीडी नगर कुशवाह मार्केट की घटना।Vishnudeo sai Cabinet minister
- कल दिल्ली जा सकते हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मंत्रिमंडल को लेकर हाईकमान से हो सकती है चर्चा
- मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को किया जा सकता है शामिल.
- 16 दिसम्बर को साय कैबिनेट के मंत्री ले सकते हैं शपथ.
- राज्यपाल के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद होगा शपथग्रहणGwalior Firing video
- ग्वालियर महिला के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग
- फायरिंग कर दोनों बदमाश हुए फरार
- सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करते हुए कैद
- फरियादी महिला का आरोप
- देवर पर कराया था दुष्कर्म का मामला दर्जRaipur Congress meeting
- कांग्रेस के पूर्व विधायकों की आपात बैठक
- पूर्व विधायक विनय जयसवाल के घर पर चल रही है गोपनीय बैठक
- बैठक को लेकर कांग्रेस पार्टी में बढ़ी हलचलChhattisgarh Notice jaisigh agrawal
कोरबा
- पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी
- कांग्रेस प्रभारी महामंत्री ने जारी किया नोटिस,
- बयान से कांग्रेस की छवि धूमिल करने का आरोप,
- 3 दिन में स्पष्टीकरण की मांग
- कुछ दिन पूर्व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हारRaipur News
कल दिल्ली जा सकते हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. मंत्रिमंडल को लेकर हाईकमान से हो सकती है चर्चा. मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को किया जा सकता है शामिल. 16 दिसम्बर को साय कैबिनेट के मंत्री ले सकते हैं शपथ. राज्यपाल के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद होगा शपथग्रहणChhattarpur News
नाबालिग युवती की खरीद कर देह व्यापार करवाने के आरोप मे दो महिलाएं और दो युवक गिरफ्तार
एसपी को नाबालिग युवती ने फोन पर जानकारी दी थी कि उससे झारखंड के धनबाद से एक व्यक्ति काम दिलाने के नाम से छतरपुर लाया और उससे किसी महिला को बेच दिया.
महिला ने उसके साथ छतरपुर में रेप करवाया और फिर नौगांव के एक व्यक्ति के हवाले कर दिया
एसपी ने सिविल लाईन थाना पुलिस और सीएसपी को आदेश दिया कि शिकायत पर तत्काल कारवाई हो.
पुलिस ने दो महिलाओं सहित दो पुरूषों पर मानव तस्करी और रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया
पकड़ी गई महिला पहले भी दो बार देह व्यापार के धंधे के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी हैMP News
राज्य शासन ने तीन IPS को अतिरिक्त प्रभार दिया
गृह विभाग ने आज सुबह आदेश जारी किए
निश्चल झारिया (सेनानी, 25वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल) को सेनानी, 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया
शिवदयाल सिंह (14वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी, 17वीं वाहिनी विसबल, भिंड, विनीत कुमार जैन (सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर) को सेनानी, 5वीं वाहिनी विसबल, मुरैना का अतिरिक्त प्रभार सौंपाMP News
16वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कहा
18 तारीख से शुरू होगा 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र
18 से 21 तक होगा नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र
प्रोटेम स्पीकर ने कहा नए विधायकों का शपथ और पूर्ण कालिक अध्यक्ष का होगा चयन
इस सत्र में नहीं होगा प्रश्नोत्तर, मंत्रिमंडल नहीं होंने की वजह से प्रश्न नहीं किये गए आमंत्रित
बजट सत्र से प्रश्नोत्तरी होगीChhattisgarh News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक शुरू
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी मौजूदMP News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का बयान
विधायक दल की बैठक में एक लाइन में पास हुआ प्रस्ताव
सभी विधायकों ने एक मत होकर दी सहमति
पार्टी हाई कमान तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष का नाम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के फैसले पर बोले अजय सिंह राहुल
विकास के मुद्दों पर किया होता फैसला तो मैं करता स्वागत
लाडली बहनों को 3000 देने की घोषणा करते तो मुझे लगता अच्छा
लेकिन लाउडस्पीकर और मांस की दुकान कहां लगे इस पर फैसला कर रहे हैं.MP News
एमपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र बुलाया गया- विधानसभा का शीत कालीन इसी माह
- 18 दिसंबर से बुलाया सत्र
- चार दिवसीय रहेगा विधानसभा का सत्र
-18-21 दिसंबर के बीच रहेगा विधानसभा मानसून सत्र
- विधायको के शपथ ग्रहण और नियमित विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगाChhattisgarh News
पूर्व डिप्टी सेकट्री सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका SC ने खारिज की
छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं
इस केस में पिछले करीब 1 साल से वो जेल में बंद हैं
आज सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी खारिज करने के साथ याचिका में गलत तथ्यों को कोर्ट के सामने रखने के चलते उन पर एक लाख का जुर्माना भी लगायाBijapur News: करंट लगने से मजदूर की मौत
निजी भवन निर्माण कार्य में मजदूरों को 11 केवी करंट लगने से 1 मजदूर की मौत
एक मजदूर घायल
घायल मजदूर का इलाज जिला अस्पताल में जारी
मृतक मजदूर का नाम मनीराम बघेल , घायल रिंकू अस्पताल में भर्ती
दोनों मजदूर जगदलपुर मेटगुडा निवासी
बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामलाBilaspur News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही बिलासपुर में एसपी संतोष कुमार सिंह की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
तीन थाना प्रभारी सहित 46 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी
पांच निरीक्षक, दो एसआई, हेडकांस्टेबल और आरक्षक शामिलDhamtari News: जल्द शुरू होगी सिटी बस सुविधा
धमतरी में आम लोगों को सस्ती परिवहन की सुविधा देने के लिए 5 साल बाद फिर से सिटी बस की सुविधा शुरू होने वाली है
निगम प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद धमतरी में 10 सिटी बसें सडकों पर दिखने लगेगी
धमतरी जैसे छोटे शहर में महानगर जैसी सेवा देने के उद्देश्य से 2015 में सिटी बस शुरू की गई थी
कुल 10 नई बसें सरकार ने दी थी
ऑटो, टैक्सी और निजी बसों के मुकाबले बेहद सस्ती होने के कारण सिटी बस पहली पसंद
लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के चलते सिटी बस सेवा धमतरी में बीते पांच सालों से बंद हैMP News
शपथ ग्रहण के बाद गोपाल भार्गव पहुंचे विधानसभा, प्रोटेम स्पीकर का पदभार ग्रहण करेंगेChhattisgarh News: महंत राम सुंदर दास का कांग्रेस से इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को दिया इस्तीफा
हार को बताई अपने इस्तीफे की वजहRatlam News: डॉक्टर्स ने हड़ताल की खत्म
रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में डीन और डॉक्टर्स के बीच विवाद को लेकर कॉलेज सुर्खियों में है. बुधवार को डॉक्टर्स ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोलकर हड़ताल शुरू की थी. हालांकि गुरुवार को डॉक्टर्स ने हड़ताल समाप्त कर दी, लेकिन डीन को हटाए जाने और डॉक्टर्स पर एफआईआर को वापस लेने की मांग बरकरार है. डॉक्टर्स फिलहाल संभाग कमिश्नर के सामने अपनी बात रखेंगे. इसके बाद आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.थोड़ी देर में PCC कार्यालय में विधायक दल की बैठक
पीसीसी कार्यालय में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू
विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह, अजय सिंह राहुल, उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया पहुंचे पीसीसी कार्यालय
रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्र सिंह विधायकों से चर्चा करेंगे
कल तक नेता प्रतिपक्ष का हो सकता है ऐलान
उमंग सिंघार और ओंकार सिंह मरकाम का नाम दौड़ में सबसे आगेMP Politics: गोपाल भार्गव ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
MP News: थोड़ी देर में भवन में प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण
सीएम मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे राज भवन
गोपाल भार्गव भी पहुँचे राजभवन, प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे भार्गवShivraj Singh ने फिर बदला स्टेटस
एक्स अकाउंट पर लिखा भाई और मामा
उसके नीचे लिखा 'Former Chief Minister,Madhya Pradesh'
कल ही बदला था अपना स्टटेस, आज फिर बदल लियाJanjgir Champa News: मूंगफली विक्रेता से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
मूंगफली विक्रेता से चाकू दिखाकर नगदी और मोबाइल लूट करने वाले 2 गिरफ्तार
चाकू दिखा धमकी देकर नगदी और मोबाइल का किया था लूट
आरोपी दुर्गेश नेताम और अरुण श्रीवास जांजगीर थाना जांजगीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल HF डिलक्स व एक नग चाकू बरामद
आरोपियों के विरूद्ध धारा 394,34 भादवि के तहत् भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामलाCongress Legislature Party meeting Bhopal
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर
- विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ
- पीसीसी चीफ की गैर मौजूदगी में होगी बैठक.
- रणदीप सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला पार्टी हाईकमान के द्वारा लिए जाने का प्रस्ताव रखेंगे.
- प्रस्ताव पर विधायकों से सहमति ली जाएगी.Ashok Nagar News
- मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हरकत में आया अशोक नगर प्रशासन
- तेज आवाज में चल रहे 3 डीजे साउंड बालो पर रात में हुई कार्यवाही
- सीटी कोतवाली पुलिस ने जब्त किए 3 डीजे साउंड
- प्रदेश के नए मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कल शाम को ही साउंड और उसके पैमाने और समयसीमा को लेकर जारी किया था आदेश.
- 3 डीजे साउंड अपने पैमाने से बहुत ज्यादा तेज पाए गए.Raipur News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हसौद के लिए रवाना
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नारायणपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.Ayurvedic medicines Drug trial started MP
- प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए ड्रग ट्रायल शुरू किया जाएगा
- केंद्र ने दिया 65 लाख रुपए का बजट
- भोपाल के पंडित खुशी लाल शर्मा आयुर्वेद अस्पताल में बनाया जाएगा एनिमल हाउस.Raipur First Cabinet Meeting
- रायपुर कैबिनेट की पहली बैठक आज
- नई सरकार की होगी पहली कैबिनेट
- कई प्रमुख विषयों पर होगी चर्चा
- बैठक में मोदी की गारंटी पर होगी चर्चा
- कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जा सकते है इस बैठक में दोपहरMP CM Mohan Yadav Today Program
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सीएम सुबह 10:45 बजे पहुंचेंगे राजभवन
- 11 बजे प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामि.
- सुबह 11:45 पर पहुंचेंगे मंत्रालय, दोपहर 12 बजे सभी कलेक्टर, कमिशनर्स के साथ होगी वीसीUma bharti on Mohan yadav Cabinet
- मोहन कैबिनेट के निर्णय की मुरीद हुई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
- मोहन कैबिनेट के पहली बैठक के निर्णय की उमा भारती ने की सराहना.
- पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा- नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया.
- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक
- दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं.Chhattisgarh leader of opposition
- रायपुर कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय
- कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में बनी सहमति
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रखा प्रस्ताव, हाईकमान लेगा नेता प्रतिपक्ष का फैसला
- कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई नामों की चर्चाMP CM Mohan Yadav meeting of administrative officers
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
- आज दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
- सभी विभागों के ACS,PS,कमिश्नर और अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद.
- सभी विभागों के अधिकारियों के से कामकाज की रिपोर्ट लेंगे मुख्यमंत्री...MP Congress Meeting News
- कांग्रेस विधायकों दल का नेता कौन?
- आज कांग्रेस ने विधायक दल की बुलाई गयी बैठक
- एमपी कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलाई.
- आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक पीसीसी ने बुलाई.
- 14 दिसंबर को दोपहर 11 बजे पीसीसी में होगी बैठक.