Malhargarh Election Result 2023: मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सीनियर नेता जगदीश देवड़ा पर दांव लगाया था. जो 59024 वोटों से जीत गए हैं.  देवड़ा को 115498 वोट मिलें जबकि कांग्रेस के परशुराम सिसोदिया को 56474 वोट मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में जीते थे देवड़ा 


2018 के चुनाव में भी दोनों दलों ने इन्हीं दोनों को उम्मीदवार बनाया था,  2018 के चुनाव में जगदीश देवड़ा को 99,839 वोट मिले थे जबकि परशुराम सिसोदिया को 87,967 वोट मिले. देवड़ा ने 11,872 मतों के अंतर से यहां जीत की हैट्रिक लगाई थी. इसके पहले वो 2008 और 2013 में भी चुनाव जीत चुके थे.


अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है मल्हारगढ़ 


अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व मल्हारगढ़ सीट पाटीदार, राजपूत और मेघवाल समाज के वोटर्स हैं. इसके इतिहास की बात करें तो यह कभी मराठा साम्राज्य का हिस्सा था. तब इसका नाम मल्हाराव के नाम पर मल्हारगढ़ रखा गया था.