Mandsaur Election Result 2023: मंदसौर विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. यशपाल सिंह सिसोदिया इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके थे. इस बार उनकी किस्मत साथ नहीं दी और वो एक कड़े मुकाबले में 2049 मतों के अंतर से चुनाव हार गएं. जहां एक तरफ भाजपा ने जबको चौका दिया वहीं मंदसौर में कांग्रेस ने उलटफेर कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन को 105316 वोट मिले जबकि सिसोदिया को 103267 मत मिलें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदसौर सीट पर बीजेपी का दबदबा 


2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओमप्रकाश पुरोहित ने कांग्रेस के नवकृष्ण पाटिल को हराया था. 2008 चुनाव में बेहद कड़ा मुकाबला रहा बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस के महेंद्र सिंह गुर्जर को 1,685 मतों के अंतर से हरा दिया. 2013 और 2018 में फिर से बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया ने जीत कर हैट्रिक लगा दी.


अफीम की खेती के लिए फेमस है मंदसौर 


काले सोने के नाम से मशहूर अफीम की खेती के लिए मंदसौर विश्व प्रसिद्ध है. इस विधान सभा क्षेत्र में मुख्य रूप से ब्राह्मण और पिछड़े वर्ग का बोलबाला है. मंदसौर में इस बार भी मुकाबला दिलचस्प रहा है.