Mhow Election Result 2023: इंदौर जिले की महू विधानसभा सीट इस बार जिले की हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है. शिवराज सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर इस सीट से चुनाव मैदान में थी. खास बात यह है कि पहली बार ऊषा ठाकुर किसी सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में थी. अभी तक उन्होंने इंदौर की अलग-अलग सीटों से चुनाव जीता है. कभी कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाली महू विधानसभा पिछले 15 सालों से बीजेपी के पास है. इस बार कांग्रेस ने यहां कभी बीजेपी में शामिल रहे सुनील चौधरी को उतारा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महू में 77.39 प्रतिशत मतदान


इस बार मऊ विधानसभा में कुल 77.39 प्रतिशत मतदान हुआ.पिछले बार 2018 में यहां का वोट प्रतिशत 50 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत किसे फायदा पहुंचाएगा यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा. लेकिन बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने प्रत्याशियों की धड़कने जरूर बढ़ा दी हैं. 


2018 में ऐसा था महू सीट का नतीजा 


उषा ठाकुर की बात की जाए तो महू में 2018 में उन्हें बहुत कम प्रचार का समय मिला था, लेकिन फिर भी उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता अंतर सिंह दरबार को 6000 मतों से हराया था. इसी जीत के साथ उनका कद पार्टी में बढ़ था. 2020 में जब शिवराज सरकार की वापसी हुई तो ऊषा ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. 2013 का चुनाव ऊषा ठाकुर इंदौर-3 सीट से जीती थी. वह अलग-अलग सीटों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है.