MP में BJP ने उतारे 40 स्टार प्रचारक, PM मोदी-शाह योगी करेंगे प्रचार, पूर्व CM का नाम नहीं
MP Election Star Campaigner: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें एक दिग्गज नेता का नाम नहीं है.
MP Election Star Campaigner: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी और सीएम शिवराज समेत करीब 40 नेताओं को जगह मिली है. जिसमें प्रदेश नेतृत्व के कई नेता भी शामिल हैं, लेकिन खास बात यह है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सूबे की पूर्व सीएम और फायरब्रांड नेता का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं है.
बीजेपी के स्टार प्रचारक
पीएम मोदी
जेपी नड्डा
अमित शाह
सीएम शिवराज
योगी आदित्यनाथ
कैलाश विजयवर्गीय
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सत्यनारायण जटिया
विष्णु दत्त शर्मा
नरेंद्र सिंह तोमर
उमा भारती का नाम नहीं
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात उमा भारती का नाम शामिल होना न रहा है. बताया जा रहा है कि उमा भारती ने इस बार चुनाव से दूरी बना ली है और वह हिमालय यात्रा पर निकल गई हैं. हालांकि उन्होंने सीएम शिवराज के नाम यह भी मैसेज किया है कि जहां उनकी जरुरत हो प्रचार के लिए वहां वह जरूर आएंगी.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP-कांग्रेस को 'सियासत में विरासत' से नहीं है परहेज, इन सीटों पर वंशवाद
इन नेताओं को भी बनाया स्टार प्रचारक
बीजेपी की तरफ से नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फड़नवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, एसपी सिंह बघेल, कृष्णपाल गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभान सिंह पवैया, हितानंद शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ल, लाल सिंह आर्य, कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्ता, गणेश सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामलाल रौतेल को भी प्रत्याशी बनाया है.